कब जारी होगा 'भारत' का ट्रेलर, निर्देशक ने बताया, आप भी जानिये

सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म 'भारत' इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त जिज्ञासा है। पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से चर्चाओं में रही इस फिल्म में वे एक बार फिर से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ काम करते नजर आएंगे। हालांकि पहले इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम करने वाली थी, लेकिन उनके अचानक से विवाह करने के कारण कैटरीना (Katrina Kaif) का प्रवेश हुआ। गत वर्ष इस फिल्म के निर्माताओं द्वारा इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया था। टीजर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को इंतजार है। अब दर्शकों का इंतजार और कितने दिन का रह गया है इस बात की जानकारी स्वयं इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने दे दी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिये बताया है कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के 3रे सप्ताह में जारी होगा।

Yes the trailer of @Bharat_TheFilm is locked , we are into final stages of post production , it will come out in 3rd week of April . This one is a very special film , Nervous , anxious & excited ? . May god bless us all .
- ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 24, 2019
अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में कहा, 'जी हाँ फिल्म भारत के ट्रेलर की तारीख लॉक हो चुकी है। हम पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी चरण में हैं। यह अप्रैल माह के 3रे सप्ताह में जारी होगा। ये एक बहुत स्पेशल फिल्म है। हम नर्वस, चिंतित और उत्साहित हैं। भगवान हमें आशीष दे।'
अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में कहा, 'जी हाँ फिल्म भारत के ट्रेलर की तारीख लॉक हो चुकी है। हम पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी चरण में हैं। यह अप्रैल माह के 3रे सप्ताह में जारी होगा। ये एक बहुत स्पेशल फिल्म है। हम नर्वस, चिंतित और उत्साहित हैं। भगवान हमें आशीष दे।'
इस फिल्म के जरिये एक बार फिर से यह तिकड़ी अपना जादू चलाने को प्रयासरत है। इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)' में एक साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उम्मीद की जा रही है कि इस तिकड़ी की 'भारत' भी कुछ ऐसा ही करेगी। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) की गत वर्ष ईद पर प्रदर्शित हुई फिल्म 'रेस-3' को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली थी, जो सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर मिलनी चाहिए थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ का कारोबार किया था। रमेश तौरानी द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस-3' को असफल करार दे दिया गया, जबकि यह रमेश तौरानी और रेमो डिसूजा के करिअर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की थी। function ytFxq18WuuRms(){var p = new YT.Player("div_Fxq18WuuRms", {height: document.getElementById("div_Fxq18WuuRms").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Fxq18WuuRms").offsetWidth,videoId: "Fxq18WuuRms"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytFxq18WuuRms");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
इस फिल्म के जरिये एक बार फिर से यह तिकड़ी अपना जादू चलाने को प्रयासरत है। इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)' में एक साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उम्मीद की जा रही है कि इस तिकड़ी की 'भारत' भी कुछ ऐसा ही करेगी। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) की गत वर्ष ईद पर प्रदर्शित हुई फिल्म 'रेस-3' को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली थी, जो सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर मिलनी चाहिए थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ का कारोबार किया था। रमेश तौरानी द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस-3' को असफल करार दे दिया गया, जबकि यह रमेश तौरानी और रेमो डिसूजा के करिअर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की थी।
function ytFxq18WuuRms(){var p = new YT.Player("div_Fxq18WuuRms", {height: document.getElementById("div_Fxq18WuuRms").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Fxq18WuuRms").offsetWidth,videoId: "Fxq18WuuRms"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytFxq18WuuRms");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार