कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश इसके संकट से लड़ रहा है. लोगों के बिच सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसीलिए देश भर में लॉकडाउन जारी किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता.
वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने भतीजे निर्वाण के साथ पनवेल फार्म हाउस पर हैं तो उनके पिता सलमान खान बांद्रा के उनके घर पर. इस तरह सलीम खान व सलमान खान को एक दूसरे से मिले हुए लगभग कई सप्ताह हो चुके है. ऐसे में सलमान खान ने हाल ही में अपने पिता सलीम की स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर किया था. अब इसी बीच समाचार आ रही है कि सलमान के पिता सलीम लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए मॉर्निंग वॉक जा रहे हैं. बांद्रा के ही रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि सलीम खान हर प्रातः काल आधे घंटे टहलने जाते हैं. हालांकि इस मुद्दे पर सलीम ने अपनी मेडिकल प्राब्लम का हवाला देते हुए सफाई दी है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हिंदुस्तान सरकार ने लॉकडाउन पीरियड को 3 मई तक बढ़ा दी है व लोगों को लोगों को घर से निकलने की पांबधी तेज कर दी है. सरकारी आदेश के अनुसार, लोग सिर्फ तभी निकल सकते हैं जब उन्हें कोई महत्वपूर्ण सामान खरीदना हो या दवा वगैरह लेनी हो. ऐसे में सलीम खान का बहार निकलना लोगों के लिए हैरानी की बात है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा के ही रहने वाले एक शख्स के ने बताया है कि सलीम खान व उनके दोस्त बांद्रा में टहलने जाते हैं. उसने बताया कि पहले हमें लगा कि चलो एक-दो दिन की बात होगी, लेकिन वह बीते 3 हफ्तों से हम उन्हें एक दिन छोड़कर टहलते देख रहे हैं. वह प्रातः काल 8.30 पर आते हैं 9 बजे तक रहते हैं. उस शख्स ने बोला कि आम इंसान को बिना मतलब बाहर निकलने को मना किया जा रहा है तो क्या स्टार्स व उनकी फैमिली नियमों से ऊपर हैं?.
मीडिया खबरों की मानें तो कि जब इस बारें में सलीम खान से पूछा गया तो उन्होंने बोला , '' मुझे लोअर बैक प्रॉब्लम है व डॉक्टरों ने मुझे टहलने की सलाह दी है.'' उन्होंने बताया कि वह बीते 40 वर्ष से टहल रहे हैं, आकस्मित बंद कर देंगे तो परेशानी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सरकार से लिया हुआ पास है व वह कोई लॉकडाउन रूल नहीं तोड़ रहे. '