सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के मियांचारी मोहल्ले में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए परिवार के लोगो के डॉक्टर और प्रशासन ने घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी लगायी है और उन्हें घर में रहने को कहा था, मगर उस परिवार के कुछ सदस्यों को बगीचे में घूमता देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा देख उक्त सभी सदस्य अपने निर्माणाधीन मकान में छुप गए। हंगामा की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को लगी, गांव में तैनात बीएमपी के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप था कि परिवार के सभी सदस्य पूर्व में कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इनका इलाज पटना और जिला मुख्यालय में हुआ। कोरोना को मात देने के बाद ये सभी पुन: घर पर होम आइसोलेशन पर रखे गए हैं, लेकिन सुबह में परिवार के कुछ सदस्य निकल कर बगीचे में घूम रहे थे। खेतों की तरफ गए लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए समझाया, लेकिन उन्होंने गांव के लोगों की बातों की अनदेखी की। इसके बाद गांव से जब काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए तो सभी अपने मकान में छुप गए। गांव के लोगों का कहना था कि खुर्शीद का एक और मकान पंजवार में है, लेकिन पटना से आने के बाद परिवार के सभी सदस्य मियांचारी में बन रहे मकान में ही वास कर गए। गांव के लोगों का कहना था कि इस मकान में शौचालय का निर्माण अभी नहीं कराया गया है।
source - Jagran