Wow: बेंगलुरु स्टार्टअप ने बनाया CoronaOven, 10 मिनट में करेगा चीजें कीटाणुरहित

जब से कोरोना वायरस का प्रकोप आया है तबसे ही लोगों को हर वो खाने-पीने का सामान बाजार से लेने के बाद घर पर आकर साफ करना पड़ता है ताकि उनमें से जितने भी किटाणु है वो सारे के सारे खत्म हो सके अब कुछ लोग चीजों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते है तो वहीं कुछ लोग साबुन से इसे धोते है लेकिन एक-एक चीज को साफ करना बेहद मुश्किल भी है और इसमें काफी समय भी लग जाता है।

अब ऐसे में हमारे आस-पास कुछ ऐसी कंपनिया है जिन्होंने ये तरीका ढूंढ निकाला कि ये सब सेनेटाइज का काम खुद ब खुद ही हो जाए। बंगलुरु में नैनो टेक्नोलाजी कंपनी Log 9 Materials ने 'कोरोना ओवन' का निर्माण किया जिसमें आप अपने मास्क, पी पी इ किट्स, खाने पीने का सामान और बहुत सी चीजें सेनेटाइज कर सकते है वो भी सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय में। ये प्रॉडक्ट यूवी-सी लाइट की मदद से कोरोनावायरस और पैथोजन को दस मिनट में मार देता है।

ये प्रॉडक्ट कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। Log 9 materials के फाउंडर व सीईओ अक्षय सिंघल का कहना है, ' हमने इस प्रॉडक्ट को बहुत कम समय में तकरीबन दो हफ्तों में बनाया है।
ये प्रॉडक्ट बैटरी ओपरेटिड है जैसे हमारे घर का माइक्रोवेव काम करता है उसी तरह ये ओवन काम करता है। ये नैनोतकनीक बहुत कारगर है इससे आप अपने मास्क, पीपीइ किट को फेंकने की बजाए उन्हें रीयूज कर सकते है। ये प्रॉडक्ट पहले से ही सरकार की ऑनलाईन मार्केट में लिस्ट किया जा चुका है कंपनी का अब फोकस ये है कि इस कोरोना ओवन को एक बड़े स्तर पर लेकर जाया जा सके ताकि ये ज्यादा से ज्यादा सरकारी कंपनी, एजंसी, हेल्थकेयर और आम लोगों तक पास पहुंच सके।

अन्य समाचार