क्रिकेट की दुनिया में अपनी गेंद की फिरकी पर दुनिया को नचा देने वाले गेंदबाज हरभजन सिंह अब फिल्मों में काम करने का पूरा मन बना चुके हैं। उनका नाम पहले से ही एक तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' से जुड़ चुका है और अब उन्होंने बताया है कि उन्हें एक और पंजाबी फिल्म ऑफर हुई है। फिल्मों में अपने करियर को जारी रखने के बारे में हरभजन कहते हैं, 'मैं फिल्मों में अपने करियर को आगे जारी रखने के बारे में सोच सकता हूं लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि मैं अभिनय में कितना अच्छा हूं? हाल ही में मुझे एक पंजाबी फिल्म ऑफर हुई है। मैंने लगातार 19 साल तक क्रिकेट खेला है लेकिन अब मैं सिर्फ आईपीएल खेलता हूं जो कि साल में सिर्फ एक बार आता है। मेरे पास दूसरे काम करने के लिए 10 महीने हैं। तो, फिर क्यों ना कुछ नया किया जाए?'
हरभजन सिंह तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' में एक इंजीनियरिंग छात्र की मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे जोकि पंजाब से आया है। इस फिल्म को जॉन पॉल राज और शाम सूर्या मिलकर निर्देशित करेंगे। तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के सवाल पर मजाक करते हुए हरभजन कहते हैं, 'हिंदी सिनेमा में खान लोगों को ही काम करने दो। मैं तमिल और पंजाबी फिल्में करने में ही खुश हूं।' एक छात्र की भूमिका निभाने पर वह कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैं एक कॉलेज के छात्र की भूमिका निभाने के लिए काफी फिट हूं। अंकल नहीं लगूंगा।'
हरभजन से पहले भी कई क्रिकेटर अपना भाग्य कैमरे के सामने आजमा चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस पर हरभजन का कहना है, 'मेरी पत्नी गीता बसरा ने मुझसे कहा कि मैं फिल्मों में न घुसूं। खेल जैसा दुनिया में कुछ नहीं है। वह कहीं तक सही भी कहती है क्योंकि अभिनय करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन, मैं सोचता हूं कि कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा तो मिल ही जाएगा।' अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए हरभजन ने कहा, 'लॉकडाउन होने से पहले मैंने अपनी फिल्म की दो दिन की शूटिंग की थी। अब इसकी 15 से 20 दिन की शूटिंग और बाकी है।' हरभजन के अलावा कुछ और भी खिलाड़ियों के नाम हाल ही में फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं। उनमें से सबसे पहला नाम युवराज सिंह का है।
युवराज सिंह हरभजन से पहले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम की भी पर्दे से जुड़ने की खबरें आई थीं। खबर थी कि युवराज अपनी पत्नी हेजल कीच और भाई जोरावर के साथ एक वेब सीरीज करने वाले हैं। हालांकि इस खबर को युवराज ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके खारिज कर दिया।
एस श्रीसंत भारतीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विवादित खिलाड़ियों में से एक एस श्रीसंत ने फिल्मों और टीवी में खूब भाग्य आजमाया है। उन्होंने टीवी के रियलिटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना, झलक दिखला जा सीजन 7, बिग बॉस 12 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया है। इसके अलावा उन्होंने मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
एम एस धोनी यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे। लेकिन, वर्ष 2010 में आई डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हुक या क्रुक' में एम एस धोनी ने कैमियो रोल किया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, जेनेलिया डिसूजा, के के मेनन, श्रेयस तलपड़े, अमृता राव आदि मुख्य भूमिकाओं में थे।
ब्रेट ली वर्ष 2015 में अनुपम शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'अनइंडियन' में ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने विल की मुख्य भूमिका निभाई है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनके साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुप्रिया पाठक और पल्लवी शारदा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं।