जी हां, फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को मुंबई पुलिस ने ट्वीट करके थैंक यू कहा है. जिसकी वजह जानकर आप भी रोहित शेट्टी के लिए थैंकफुल होंगे. दरअसल मुंबई पुलिस का रोहित शेट्टी को ड्यूटी सिविल वॉरियर्स के लिए शहर भर में आठ होटलों में रहने, आराम करने, चेंज करने तथा रात का खाना और सुबह का नाश्ता ज़ैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद.
#RohitShetty has facilitated eight hotels across the city for our on-duty #CovidWarriors to rest, shower & change with arrangements for breakfast & dinner.
We thank him for this kind gesture and for helping us in #TakingOnCorona and keeping Mumbai safe.
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020
मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'रोहित शेट्टी ने हमारे ऑन ड्यूटी Covid योद्धाओं के लिए शहर भर में आठ होटलों में उनके रहने, आराम करने, चेंज करने तथा रात का खाना और सुबह का नाश्ता ज़ैसी सुविधा प्रदान की है . हम उन्हें इस तरह के सहयोग के लिए, हमें कोरोना से लड़ने में और मुंबई को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए धन्यवाद देते हैं. कोरोना महामारी के चलते देशभर में जहां, लोग अपने घरों में छुपे हुए हैं वहीं सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, नर्स आदि कोरोना वारियर्स अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ताकि देश के लोग सुरक्षित रहें. ऐसे में तमाम लोग जो उनसे बन पड़ रहा है वे इन कोरोना वारियर्स के लिए कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.