भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी कुछ किया है भारत को वर्ल्ड कप 2007 और 2011 को जिताने में अहम भूमिका निभाई अब देखिये ये कौनसा काम करेंगे ?
सोशल मीडिया पर देखा जाए तोयुवराज सिंह हमेशा छाए रहते हैं ,अभी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हैं ,इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया है, इन्होंने मोहम्मद कैफ से बातचीत के दौरान कई राज बताये जिनके बारे में आपका जानना जरुरी है।
युवराज सिंह से मोहम्मद कैफ ने पूछा कि क्या आप कमेंटरी करने के बारे में सोच रहे हैं ,तब युवी ने कहा कि मैं कमेंट्री बॉक्स में बैठने वाले लोगों को झेल नहीं सकता हूँ क्योकि जब समय आएगा तभी मैं कमेंट्री करूंगा मैं बड़े बड़े टूर्नामेंट में कमेंट्री करना चाहता हूं लेकिन मैं नहीं चाहता कि हमेशा कमेंट्री क्रू क्योंकि इतनी हिम्मत मेरे में नहीं की हमेशा ही क्रिकेट की बात करूँ।"
युवराज सिंह ने आगे बताया कि मुझे युवा खिलाड़ियों की आलोचना करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, कई लोग आलोचना करते हैं तो मुझे इस चीज का दुख होता है और इस वजह से मैं कमेंट्री बॉक्स में नहीं आना चाहता ,मैं कोच बनना पसंद करूंगा इसलिए मैं कमेंट्री नहीं करूंगा लेकिन फिर भी इसके बारे में एक 2 साल बाद में सोच सकता हूँ।
युवराज सिंह ने नैटवेस्ट 2002 की याद को ताजा की जिसमें मोहम्मद कैफ की शानदार बल्लेबाजी से भारत को फाइनल में जीत मिली, इसमें गांगुली को इन्होंने शांत किया था, गांगुली बालकनी में बैठकर बार-बार सिंगल लेने का इशारा कर रहे थे तब कैफ को एक गेंद छोटी मिल गई जिसपर छक्का लगा दिया और गांगुली को शांति मिल गई।
युवराज ने बताया कि छक्का लगाने के बाद में कैफ का आत्मविश्वास बढ़ गया और युवराज सिंह से कहा कि हम भी यहां पर खेलने आये हैं, इन्होने दबाव में वह ऐतिहासिक पार खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।