B'day Spl: वो डायरेक्टर जिसने 67 साल के बिग बी को बना दिया था 12 साल का बच्चा, चीनी कम से लेकर पैडमैन की है कहानी

Happy Birthday R. Balki: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स हैं जिन्हें वक़्त ने बॉलीवुड के करीब पहुंचाया है. किसी और फील्ड में काम करते हुए फिल्मों से प्यार करने वाले इन हस्तियों को उनके सब्र ने देर से ही सही मगर मंज़िल का रास्ता बताया है. इसी फेहरिश्त का एक नाम है निर्देशक आर बालाकृष्णन (R. Balakrishnan) उर्फ आर बाल्की (R. Balki). विज्ञापन की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस डायरेक्टर का आज जन्मदिन है. बाल्की का जन्म 22 अप्रैल 1965 को तमिलनाडु के एक शहर कुंबाकोणम में हुआ था. अमिताभ बच्‍चन ने छिदवाई अपनी जीभ? दातुन करने में हो रही है परेशानी, देखिए वीडियो

बॉलीवुड के इस जाने माने निर्देशक ने अपने अब तक के करियर में जो भी फिल्में बनाई हैं वो सब हिट रही हैं. 23 साल की उम्र में एक मार्केटिंग एजेंसी से अपना करियर शुरू करने वाली बाल्की ने बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार के साथ काम किया है. अमिताभ बच्चन ने तेलुगू सिनेमा वर्कर्स के लिए दान किए 1.8 करोड़ रुपए, सुपरस्टार चिरंजीवी ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म 'चीनी कम' से इस डायरेक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. और फिर उनके हिस्से में 'पा' जैसी फिल्म आई जिसने सिनेमा जगत में एक नया मिसाल कायम कर दिया. 67 साल के अमिताभ को 12 साल के बच्चे के किरदार में इसी निर्देशक ने ढाला था. हर फिल्मों के साथ एक नई चुनौती का सामने करने वाले बाल्की ने फिर 'शमिताभ', 'की एंड का', 'पैडमैन' जैसी फिल्मों को बनाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का मयार बढ़ा दिया. बिग बी को आया गुजरा जमाना याद, पहले फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके बताई कहानी..
आपको यह भी बता दें कि फिल्मों से पहले बाल्की ने जिन विज्ञापनों में अपने शब्द दिए वो बरसों तक याद किए जाने के काबिल हो गए. सर्फ एक्सेल के लिए 'दाग अच्छे हैं', टाटा चाय के लिए 'जागो रे', आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड कंपनी के लिए 'व्हाट एन आईडिया सर जी' जैसे टैग को लिख कर बल्कि ने इन विज्ञापनों को भी हमेशा के लिए अमर कर दिया.

अन्य समाचार