अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक बड़ी डील की है. फेसबुक ने रिलायंस के डिजिटल ऑपरेशन रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 5.7 बिलियन यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.
फेसबुक के इस निवेश से जियो प्लैटफार्म्स की "प्री मनी एंटरप्राइज वैल्यू" 4.62 लाख करोड़ रुपये ($65.95 अरब) है; कन्वर्जन रेट 70 रुपये प्रति डॉलर माना गया है. फेसबुक के निवेश के बाद उसे जियो प्लैटफॉर्म्स में 9.99% की हिस्सेदारी ("फुली डायल्यूटेड बेसिस" पर) मिल जाएगी.
जियो प्लैटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की "फुली ओन्ड सब्सिडियरी" है.
- ANI (@ANI) April 22, 2020
'जियो ने भारत में लाए बड़े बदलाव'
फेसबुक ने बताया है कि 'यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो ने भारत में जो बड़े बदलाव लाए हैं, उससे हम भी उत्साहित हुए हैं. चार साल से भी कम समय में रिलायंस जियो 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
रिलायंस जियो की लॉन्चिंग भारत में साल 2016 में हुई थी. इसके बाद से रिलायंस देश की एकमात्र ऐसी कंपनी के रूप में उभरी है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अमेरिकी तकनीकी समूहों के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आ रही है. साथ ही रिलायंस ने मोबाइल टेलीकॉम से लेकर होम ब्रॉडबैंड तक में ई-कॉमर्स का विस्तार किया है.