कल अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म 'तानाजी (Taanaji)' की प्रदर्शन तिथि में बदलाव की घोषणा की थी और कहा था कि उनकी फिल्म 'तानाजी (Taanaji)' अब आगामी वर्ष 10 जनवरी को प्रदर्शित होगी। पहले यह फिल्म इसी वर्ष 22 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी। आज सुबह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी अगली फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' से अपनी पहली झलक जारी करने के साथ ही इसके प्रदर्शन तिथि की घोषणा की। उनकी फिल्म भी 10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित होगी। इस तरह से इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
सुबह से ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि 10 जनवरी 2020 को एक साथ प्रदर्शित होने जा रही इन दोनों फिल्मों में से किस फिल्म को दर्शक ज्यादा मिलेंगे। इस मामले में बाजी अजय देवगन (Ajay Devgn) के हाथ में रहने की उम्मीद है क्योंकि उनकी फिल्म मेगा बजट के साथ-साथ मल्टी स्टारर फिल्म भी है। उनके साथ इस फिल्म में काजोल (Kajol), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण अभिनीत 'छपाक (Chhapaak)' में वे स्वयं ही एक मात्र चर्चित और सफल चेहरा हैं। हालांकि उनके साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत कम हैं। लोकप्रियता के लिहाज से दीपिका पादुकोण अजय देवगन के बराबर ही हैं। उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है जो उनकी फिल्मों को देखना पसन्द करती है।
सुबह से ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि 10 जनवरी 2020 को एक साथ प्रदर्शित होने जा रही इन दोनों फिल्मों में से किस फिल्म को दर्शक ज्यादा मिलेंगे। इस मामले में बाजी अजय देवगन (Ajay Devgn) के हाथ में रहने की उम्मीद है क्योंकि उनकी फिल्म मेगा बजट के साथ-साथ मल्टी स्टारर फिल्म भी है। उनके साथ इस फिल्म में काजोल (Kajol), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण अभिनीत 'छपाक (Chhapaak)' में वे स्वयं ही एक मात्र चर्चित और सफल चेहरा हैं। हालांकि उनके साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत कम हैं। लोकप्रियता के लिहाज से दीपिका पादुकोण अजय देवगन के बराबर ही हैं। उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है जो उनकी फिल्मों को देखना पसन्द करती है।
अगर बॉक्स ऑफिस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है। अपने भारी-भरकम बजट के चलते बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ऊपर कारोबार करने के बाद ही कुछ मुनाफा प्राप्त करने में सफल होगी, जबकि दीपिका पादुकोण की 'छपाक (Chhapaak)' सीमित बजट में बनाई जाने वाली फिल्म है जो अपने कंटेंट के बूते पर दर्शकों को खींचेगी। यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाती है तब भी सुपर हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। ऐसा वजह यह है कि इसे सिर्फ 30-35 करोड़ के सीमित बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए दीपिका कोई फीस नहीं ले रही हैं अपितु वे इसके प्रॉफिट में हिस्सेदार होंगी। वैसे फिल्म का निर्माण भी वे स्वयं कर रही हैं। A character that will stay with me forever.#Malti Shoot begins today!#Chhapaak Releasing-10th January, 2020.@meghnagulzar @foxstarhindi @masseysahib pic.twitter.com/EdmbpjzSJo - Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 25, 2019
अगर बॉक्स ऑफिस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है। अपने भारी-भरकम बजट के चलते बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ऊपर कारोबार करने के बाद ही कुछ मुनाफा प्राप्त करने में सफल होगी, जबकि दीपिका पादुकोण की 'छपाक (Chhapaak)' सीमित बजट में बनाई जाने वाली फिल्म है जो अपने कंटेंट के बूते पर दर्शकों को खींचेगी। यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाती है तब भी सुपर हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। ऐसा वजह यह है कि इसे सिर्फ 30-35 करोड़ के सीमित बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए दीपिका कोई फीस नहीं ले रही हैं अपितु वे इसके प्रॉफिट में हिस्सेदार होंगी। वैसे फिल्म का निर्माण भी वे स्वयं कर रही हैं।
A character that will stay with me forever.#Malti
Shoot begins today!#Chhapaak
Releasing-10th January, 2020.@meghnagulzar @foxstarhindi @masseysahib pic.twitter.com/EdmbpjzSJo
- Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 25, 2019