Coronavirus के खिलाफ जंग में दुनिया के Top 10 नेताओं में सबसे ऊपर PM मोदी का नाम

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के प्रयासों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. अब इसी कड़ी में Covid-19 को नियंत्रित करने में दुनिया के बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम भी टॉप पर आ गया है.

दरअसल अमेरिकी (US) की डाटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने अमेरिका में पड़ रहे कोरोनावायरस के प्रभाव पर रिसर्च की है. साथ ही इसमें यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है किस देश के राष्ट्राध्यक्ष अपने यहां कितने कारगर तरीकों से कोरोना से निपट रहे हैं. इस रिसर्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना दुनिया के 10 बड़े देशों के नेताओं के साथ की गई है.
10 बड़े नेताओं की लिस्ट में टॉप पर मोदी
इन दस बड़े देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की लिस्ट में भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और अमेरिका से बाहर का डाटा इकट्ठा किया है. इसी डेटा के आधार पर पीएम मोदी कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले 10 बड़े राष्ट्राध्यक्षों में नंबर एक पर हैं.

Modi +68 Lopez Obrador +36 Johnson (UK) +35 Morrison (AUS) +26 Trudeau +21 Merkel +16 Bolsonaro +8 Trump -3 Macron -21 Abe -33https://t.co/ag61wYh8eB
- Michael Tracey (@mtracey) April 21, 2020
कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल?
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आठवें नंबर पर हैं तो वहीं चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम इसमें शामिल ही नहीं है.
किसकी कितनी रेटिंग?

अन्य समाचार