विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग हुई सील, 10 साल की बच्ची मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र विशेषत: मुंबई में इससे पीडि़त मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. मुंबई में रह रहे कई सितारों की सोसायटी में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं. ताजा खबर विकी कौशल और राजकुमार राव जैसे सितारों की सोसायटी से आ रही है, जहां 10 साल की एक बच्ची के कोरोना वायरस की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है.

खबर है कि इस सोसायटी को आंशिक रूप से सील कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक इस बच्ची को कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. कहा जा रहा है कि यह बच्ची एक बॉलीवुड डायरेक्टर की बेटी है. डायरेक्टर का परिवार सोसायटी के सी विंग कॉम्प्लेक्स में रहता है. इसके बाद ए और बी विंग को भी क्वारंटाइन में रहने और पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
सी विंग को तो पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं. इस विंग को बीएमसी से पूरी तरह सैनिटाइज कराने को कहा गया है. साथ ही सोसायटी के सभी लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. बता दें कि इससे पहले अंकिता लोखंडे की सोसायटी को भी सील कर दिया गया था. उनकी सोसायटी में भी एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था.

अन्य समाचार