दूसरे दिन भी निबंधन कार्यालय पर रहा सन्नाटा, नहीं हुई बोहनी

बक्सर : जिला निबंधन विभाग में दूसरे दिन मंगलवार को भी जमीन रजिस्ट्री के लिए एक भी ग्राहक नहीं पहुंचे। सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री का आदेश दिया गया है। बावजूद, ऑनलाइन भी कोई दस्तावेज रजिस्ट्री के लिए नहीं आए। जबकि, कार्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मी मौजूद रहे। निबंधन कार्यालय परिसर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। बताते चलें कि, कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए निबंधन कार्यालय को 22 मार्च से बंद कर दिया गया था। वहीं, सरकारी आदेश के आलोक में 20 अप्रैल से निबंधन कार्यालय खोल गया था। लेकिन, राजस्व के रूप में बोहनी तक नहीं हो सकी। इसकी वजह लॉकडाउन के चलते निबंधन कार्यालय आने-जाने का कोई साधन नहीं होना बताया जा रहा है। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ.यशपाल ने बताया कि कोई व्यक्ति अगर ऑनलाइन चालान जमा कर रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय पहुंचता है तो वैसे लोगों के जमीन की रजिस्ट्री की जाएगी।

पुलिसकर्मियों के वाहन में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार