मधेपुरा। शहर स्थित मोना सिनेमा हॉल में मंगलवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से पूरा हॉल जल गया। बाद में दमकल आने के बाद आग को आसपास फैलने से रोका जा सका। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हॉल मालिक अखिलेश यादव ने बताया कि आग से करीब 25 लाख का सामान जल गया है। हॉल में लगा प्रोजेक्टर, एसी, कुर्सी, सोफा सहित अन्य सामान जल गया। आसपास के लोगों ने बताया कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। अन्य घरों को भी आग अपने आगोश में ले लेता।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस