कुछ विशेष सेवाओं में छूट का मतलब लॉकडाउन में ढिलाई नहीं : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में जिलेवासियों का सहयोग बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जा रहा है कि लॉकडाउन में मिली कुछ विशेष सेवाओं में छुट पर आमजन भी सड़कों पर निकल रहे हैं। जबकि वे नहीं जानते कि वे स्वयं अपना, अपने परिवार एवं अपने समाज की जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने बेवजह सड़कों पर निकलनेवालों से अपने घरों में हीं रहने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि प्रशासन पूरी तरह से सजग है। बेवजह सड़कों पर निकलनेवालों के साथ सख्ती भी बरतेगी। जरुरी सेवाओं को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी निर्माण कार्य को अनुमति दी गई है। वहीं कुछ सेवाओं के मजदूरों को अपना कार्य करने के लिए छुट मिली है। इस गलतफहमी में अन्य लोग भी सड़कों पर निकल रहे हैं, जो लॉकडाउन का पूरी तरह से उल्लंघन हैं। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है कि वे लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों, चिकित्सकों, कर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, एवं वैश्विक महामारी कोरोनो के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना वरियर्स के रूप में फिल्ड में अपने जान की परवाह किए बिना कर्तव्यों का निर्वहन करनेवाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें सिविल सेवा दिवस की बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि वे ज्ञात अज्ञात सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हैं, जो कोरोना के जंग में कंधा से कंधा मिलाकर दिन रात काम कर रहे हैं। --------------------------------------- जीएमसीएच में 10 अतिरिक्त मॉनीटर शीघ्र जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जीएमसीएच में नवनिर्मित दो मंजिला वार्ड में आईसीयू के लिए दस अतिरिक्त मॉनिटर शीघ्र हीं उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वेंडिलेटर के पास मॉनिटरिग के लिए मॉनीटर की अभी कमी थी, लेकिन राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से मॉनीटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। जिसपर 10 अतिरिक्त मॉनिटर उपलब्ध कराने का आश्वासन मिल गया है, जो शीघ्र हीं बेतिया पहुंच जाएगा। इससे आइसोलोशन एवं आईसीयू की स्थिति और मजबूत हो जाएगी।

खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार