नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के बाद बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के ट्वीट को लेकर संयुक्त अरब अमिरात UAE में बावल मचा हुआ है। दोनों ही हस्तियों के ट्वीट पुराने हैं, लेकिन अब यूएई में अब जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही इसने खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।
दिल्ली-गाजियाबाद के बीच ट्रैफिक जाम, जिलाधिकारी का आदेश बना बड़ी वजह
आयुष्मान भारत का दफ्तर भी कोरोना वायरस की चपेट में, 25 कर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा
29 साल के तेजस्वी सूर्या ने तारिक फतेह के ट्वीट पर पांच साल पहले लिखा था, ''अरब की 95 फीसद महिलाओं ने पिछले कई सौ वर्षों में कभी ऑर्गाज्म (कामोत्तेजना की चरम अवस्था) नहीं पाया है। हर मां ने प्यार की बजाय सेक्स से बच्चे पैदा किए हैं।' बता दें कि तेजस्वी सूर्या अब इस ट्वीट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर चुके हैं।
मोदी सरकार के बचाव में उतरे भाजपा सांसद ने अरुंधति राय को बताया 'तबलीगी बुद्धिजीवी'
AAP सांसद ने पूछा- अब 'निशा जिंदल' के 10,000 फ़ॉलोअर की दिशा क्या होगी?
वहीं, सोनू निगम के पुराने ट्वीट में अरब देशों में अब वायरल हो रहे हैं। सोनू निगम ने विवाद बढ़ता देख अब अपने ट्विटर अकाउंट ही बंद कर दिया है। अपने ट्वीट में सोनू निगम ने इस्लाम और अजान को लेकर सवाल उठाए थे। अपने एक ट्वीट में सोनू ने लिखा था, 'भगवान की सब पर कृपा है। मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की वजह से सुबह उठना पड़ता है। आखिर यह जबरन धामिर्कता भारत में कब खत्म होगी। '
लॉकडाउन में पति के सेक्स से परेशान बीवी पहुंची थाने, बोली- नहीं जाऊंगी घर
सोनू का दूसरा ट्वीट जो इस समय वायरल हो रहा है, 'वह कुछ इस प्रकार है, जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था, उस समय इलेक्ट्रिसिटी नहीं थी... तो आखिर मैं क्यों एडिशन के बाद इस केकोफोनी को रखूं।' बता दें कि सोनू निगम इस समय लाखों भारतीयों के साथ दुबई में ही फंसे हुए हैं।
#AskSRK: जब शाहरुख खान को याद आईं महात्मा गांधी की नसीहतें
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytfbQR3na6yoI(){var p = new YT.Player("div_fbQR3na6yoI", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "fbQR3na6yoI"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytfbQR3na6yoI");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
सोनू के ट्वीट पर एक यूजर ने ट्वीट किया है, 'एक के बाद एक सबकी बारी आती है। इसे कर्मा ही कहा जाता है। सोनू निगम अजान नहीं सुनना चाहते थे। अब मेरे अल्लाह ने उन्हें वहां पहुंचा दिया, जहां 5 वक्त की अजान सुननी पड़ेगी और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।'
UAE से इंजीनियर ने गाजियाबाद SP को भेजा संदेश - इलाज न मिला तो मर जाएगी मेरी मां
इसके साथ ही इस्लामिक देशों ने भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत के मुद्दों को भी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। यूएई के राजशाही परिवार को लोग मुस्लिमों के खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर आवाज उठाने लगे हैं। इससे भारत और इस्लामिक देशों के रिश्तों पर भी विपरीत असर पड़ने का आसार दिख रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद छटपटाए एजाज खान ने सोशल मीडिया पर दिया अपना ताजा संदेश
COVID-19 does not see race, religion, colour, caste, creed, language or borders before striking. Our response and conduct thereafter should attach primacy to unity and brotherhood. We are in this together: PM @narendramodi
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल में सांप्रदायिक सद्भाव वाला ट्वीट अरब देशों में ट्वीट को लेकर हो रही आपत्तियों का नातीजा है। यूएई की ओर से पीएम मोदी से तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पीएमओ के ट्वीट में लिखा था, 'कोविड-19 हमले से पहले जाति, धर्म, रंग, समुदाय, भाषा और सीमाएं नहीं देखता है। इसलिए हमारी प्रतिक्रिया और आचरण में एकता और भाईचारे को तवज्जो दी जानी चाहिए। हम इसमें एक साथ हैं।