रायपुर की इस महिला को फोन कर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद.

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के विशिष्ट लोगों से बात कर रहे हैं. आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में रजनीताई उपासने (Rajnee Taai Upasane) को फोन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.

साल 1977 में रजनीताई रायपुर शहर की विधायक निर्वाचित हुई थीं. आपतकाल में रजनीताई उपासने के तीनों बेटों सच्चिदानंद उपासने, जगदीश उपासने और गिरीश उपासने को जेल में डाल दिया गया था.
आज दोपहर पीएम ऑफिस से सच्चिदानंद उपासने (Sachidanand Upasane) के पास फोन आया, सामने से आवाज आई कि प्रधानमंत्री मोदी रजनीताई से बात करेगें. इसके बाद पीएम मोदी ने रजनीताई से हालचाल पूछा और उनसे आशीर्वाद लिया.
पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की स्तिथी और पार्टी के क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी भी ली.
प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के लिए कामनाएं करते हुए कहां कि आपका परिवार पार्टी के लिये हमेशा समर्पित रहा है. आप जैसे पार्टी के प्रति समर्पित त्याग और तपस्या करने वाले की बदौलत पार्टी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. मैं आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बना हूं. प्रधानमंत्री ने उपासने परिवार की बहू प्राची सच्चिदानंद उपासने से भी चर्चा की और परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार