सैफ अली खान ने कहा- आज कल लोगों में खुद को राष्‍ट्रप्रेमी साबित करने की होड़ लगी है, क्‍या भारत में पैदा होना ही काफी है?

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान देश के मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी बात रखी है। इंडिया टुडे ई-कॉनक्लेव से बातचीत करते हुए सैफ अली खान ने कई बातों का जिक्र किया। सैफ अली खान ने कहा, 'मुझे राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और न ही इसको लेकर मैं अधिक सोचता हूं। मेरा काम एक्टिंग करना है और लोग बतौर कलाकार मुझे पहचानते हैं।'

सैफ ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, 'आज कल लोगों में एक नई मानसिकता का जन्म हो गया है। हर कोई खुद को राष्ट्रप्रेमी साबित करने की होड़ में लगा हुआ है। इसका क्‍या मतलब है? भारतीय होने का अर्थ क्या है? क्या इसका मतलब हिंदू होना है या सिर्फ भारत में पैदा होना काफी है? लोग आज के दौर में नए-नए तरह के विचार को सामने लेकर आ रहे हैं।'
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण इन दिनों लॉकडाउन है और सैफ अली खान भी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। सैफ के मुताबिक वो फालतू के डिबेट में अपना समय खराब नहीं करना चाहते। ईमानदारी से कहूं तो इन बातों पर मैंने कभी अपना समय खर्च नहीं किया तो ऐसे में ये चीजें मेरा वक्त लेने का हक नहीं रखती है।

अन्य समाचार