बक्सर में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव, 8 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

बक्सर : बक्सर में कोरोना पॉजिटिव 4 और मरीज मिल गए। अब यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिता बढ़ा दी है। मंगलवार को इसकी सूचना मिलते ही डीएम ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई और आगे की रणनीति में प्रशासनिक अमला जुट गया। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि चारों पॉजिटिव मामले नया भोजपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं।

उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि नए मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 32 साल का एक पुरुष, 39 साल की एक महिला तथा 12-12 साल की दो लड़कियां शामिल हैं। ये सभी दो दिन पूर्व मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। वहीं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि 44 संदिग्ध लोगों का सैंपल सोमवार को पटना भेजा गया था। इनमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 40 की निगेटिव आई है। जाहिर हो, जिले में गुणात्मक रूप में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिले में पहले इसके दो मरीज मिले। फिर दो और पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इस तरह यह संख्या दो से चार पर पहुंची और अब 4 कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद यह संख्या 8 पर पहुंच गई।
पुलिसकर्मियों के वाहन में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां यह भी पढ़ें
नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन
मंगलवार को जिले में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन अब नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। बताया जाता है कि जिन परिवार के लोग संक्रमित हुए हैं उनके घरों को तो प्रशासन द्वारा सील किया ही जा रहा है, उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनको भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।
--------------------------
बक्सर में चार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये चारों पहले कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। अब इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।
अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार