देश में लगे लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर प्रचलित धार्मिक सीरियल ‘महाभारत’ का प्रसारण जारी है। दर्शक इस सीरियल को बहुत पसंद कर रहे हैं। अब तक आपने देखा कि दुर्योधन ने जो कुछ जीता था उसे पांडवों को फिर वापस कर दिया गया है। ऐसे में वह दुर्योधन काफी नाराज हैं। ज्येष्ठ पिता के कहने पर युधिष्ठिर एक बार फिर चौसर खेलते हैं और हार जाते हैं। इसके बाद पांडवों के हिस्से में 12 वर्ष का वनवास और एक वर्ष का अक्षातवास आता है। अब आज के एपिसोड में देखिए क्या हुआ...
07.12PM युधिष्ठिर राजसभा में मौजूद सभी लोगों से आशीर्वाद मांगकर वहां से विदा होने के लिए कहते हैं। वह कुंती से कहते हैं कि आप काकाश्री के घर रुके। अर्जुन, कुंती से कहते हैं कि 13 वर्ष के बाद हम वापस लौटेंगे। इस दौरान कुंती फूट-फूटकर रोने लगती है।
07.05PM पांडव और कुंती साधारण कपड़ों में धृतराष्ट्र के पास पहुंचते हैं। इस दौरान विदुर, कुंती से पूछते हैं कि आपने राजसभा में आने का कष्ट क्यों किया। कुंती कहती हैं कि मैं वनवास जाने से पहले आशीर्वाद लेने आई हूं। धृतराष्ट्र कहते हैं तुम राजभवन में रहो। बच्चों के झगडे़ में मत पड़ो।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com