खुशखबरी :- इन जिलों ने जीती कोरोना से जंग एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला, देखे लिस्ट ?

भारत में कई राज्यों में देखा जाए तो कोरोना से राहत मिली है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों के बारे में बताया जहा कई मरीजों को रिकवरी के बाद में घर भेज दिया गया हैं ?

गोवा में देखने को मिला कि वहां पर कोई भी सक्रिय केस नहीं है, लेकिन 4 राज्य में काफी ज्यादा स्थिति खराब है , जहा लॉक-डाउन का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है वहां पर भी पालन करवाने के लिए पुलिस फोर्स को बढ़ाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया की कर्णाटक के एक जिले जबकि पांडिचेरी केमाहि जिले में 28 दिनों में कोई केस अब तक नहीं आया है, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में भी कोई पॉजिटिव केस नहीं देखा गया हैं।
59 जिलों के बारे में बताया गया जहां पर पिछले 14 दिनों में कोई भी नया मामला नहीं आया है ,राजस्थान में देखा जाए तो डूंगरपुर, पाली ,गुजरात में जामनगर और मोरबी, गोवा में नॉर्थ गोवा ,त्रिपुरा में गोमती जिले ऐसे हैं जहा कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला नहीं हैं।
लव अग्रवाल ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी आपको सतर्क रहना काफी ज्यादा जरूरी हैं, केरल में भी लगातार सुधार देखने को मिला हैं, भारत में लॉक-डाउनपहले देखा जाए तो इसका डबलिंग रेड 3. 4 दिन थी लेकिन अब देखा जाये तो डबलिंग रेट 7.5 दिन हो चुका है , 18 और19 अप्रैल के डाटा के अनुसार देखा जाए तो नेशनल एवरेज रेट दिल्ली में 8.5 रेट हैं, कई राज्यों में देखा जाए तो डबलिंग 20 दिन से ज्यादा है।
18,985 लोग भारत में कोरोना से संक्रमित हो चुके इनमे से 3,260 लोगो को रिकवर किया गया जबकि 603 की मौत हो चुकी हैं, 1,576 मामले राजस्थान में देखे गए जिनमे से 25 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

अन्य समाचार