इन दिनों देश में लॉकडाउन होने की वजह से प्रवासी मज़दूरों और गरीबों के लिए काफी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ज़रुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं.
बॉलीवुड के तमाम सितारों के बाद अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी ज़रुरतमंदों की मदद के लिए आगे आईं हैं. तमन्ना ने 'लेट्स आल हेल्प' नाम की एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर 10 हज़ार ज़रुरतमंदों की मदद की है.
Hair @neetuhairstylist Makeup @makeupbychandinidawar Styled by @sanjanabatra Assisted by @devakshim Outfit- @shahinmannan Bustier- @bershkacollection Hair clip- @accessorizeindiaofficial Heels- @zara ? @kadamajay
A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Feb 28, 2020 at 6:02am PST
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़ तमन्ना ने इस एनजीओ के साथ मिलकर 50 टन से ज़्यादा खाने पीने की वस्तुएं जुटाई हैं. इन सभी खाद्य पदार्थों से मुंबई की झुग्गी बस्तियों, ओल्ड एज होम और शेल्टर में रह रहे 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की ज़रूरतों को पूरा किया गया है.
pritigetsherkit #sangeet #sangeetoutfit Wearing @payalsinghal @tandemcommunication Styled by @sukritigrover Earrings- @purabpaschim @amigos.rizwan Hair @neetuhairstylist Makeup @billymanik81 @otb_makeup
A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Feb 4, 2020 at 4:06am PST
इस बारे में जानकारी देते हुए तमन्ना ने कहा, "कोविड -19 महामारी के प्रकोप ने लाखों लोगों को बुरी तरीके से प्रभावित किया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग शायद संकट का मुकाबला करने का सबसे अच्छा तरीका है जब तक कि कोविड 19 के समाधान की खोज न हो जाए. हालांकि हालात सामान्य होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं या महीने भी लग सकते हैं, जबकि हम सभी अपनी आजीविका के बारे में चिंतित हैं, उन हज़ारों दिहाड़ी मजदूरों और प्रवासी कामगारों के लिए भी सोचे जो अपनी आजीविका के साधन खो चुके हैं और इतने लंबे समय तक अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं हो सकते. मैंने एक प्रतिज्ञा ली है कि कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं सोएगा और मेरी सभी से अपील है कि एकजुट हो जाइए और लोगों की मदद कीजिए."
Signature masterclass event #mymarkmysignature Wearing @zaraindiaofficial Styled by @sukritigrover Hair @tinamukharjee Makeup @sonamdoesmakeup Photo credit @stories_throughthelens #powerpantsuit #lavenderpantsuit #powerdressing #softwaves
A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Jan 24, 2020 at 11:24pm PST
बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों ने भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान,अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, भूषण कुमार, कपिल शर्मा, मनीष पॉल, प्रियंका चोपड़ा सहित दूसरे कई सितारों ने भी कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की है.