सभी लोग सोचते होंगे कि 3 मई के बाद में भी लॉक-डाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके बारे में जीओएम की मीटिंग हुई जिसमें राजनाथ सिंह ने जबरदस्त फैसला लिया हैं ?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह की बैठक की गई जिसमें 3 मई के बाद में कई तरह की राहत और रियायत देने के बारे में चर्चा की गई, बताया गया कि 3 मई के बाद में लॉक-डाउन बढ़ाने की संभावना बहुत कम है , शर्तों के मुताबिक ही छूट दी जाएगी जबकि सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा लेकिन ट्रैन और प्लेन की उड़ने मुश्किल हैं।
लेकिन लॉक-डाउन में राहत और रियायत उन्हीं को दी जाएगी जहां पर एक भी मामला नहीं आ रहा हो, आपको अपने घरों से निकलने की छूट मिलेगी लेकिन आपको उचित दूरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
आपको काम करने की छूट मिल सकती है लेकिन एक साथ खड़ा होने की चीजें बंद हो सकती है, दफ्तर खुल जायेंगे, मजदुर मजदूरी कर सकेंगे।
धार्मिक काम जैसे शादी होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन अब तक देखा जाए तो भारत में नोएडा दिल्ली मुंबई इंदौर जैसे इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी, यहाँ राहत और रियायत मुश्किल ही मिले।