दिल्ली में देखा जाए तो लॉक-डाउन चल रहा है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो शराब बेचने का काम कर रहे हैं, पुलिस और दूध वाले भी दारू की तस्करी कर रहे लेकिन आपको बता दें कि पुलिस ने एक अभियान जारी करते हुए 54000 शराब की बोतले जब्त कर ली हैं।
एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय 54000 शराब की बोतले पकड़ी गयी जबकि एंबुलेंस में भी शराब की बोतलों को लेकर जाया जा रहा था उसको भी जब्त कर लिया गया इसमें 25 पति थी।
अप्रैल के पहले हफ्ते तक देखा जाए तो 155 लोगों को अवैध रूप से शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया जिसमें एक कॉन्स्टेबल और एक दूधवाला भी शामिल हैं।
16 मार्च से 31 मार्च के बीच में देखा जाए तो 78 लोगों को गिरफ्तार किया इसमें भारत में निर्मित विदेशी की 1909 बोतल, देशी शराब की 27289 बोतल, बीयर की 403 बोतल थी।
लेकिन अब अप्रैल के महीने में देखा जाए तो शराब की भारत में निर्मित विदेशी 855 बोतल, देसी शराब की 12503 बोतल, बीयर की बोतल बात करें तो 4868 जब्त की गयी हैं।