हड़ताल के कारण नहीं हुआ अनाज का वितरण

बक्सर : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अचानक एक दिन के हड़ताल पर चले गए। जिससे लाभुकों के बीच अनाज का वितरण नहीं हुआ। इस कारण अनाज लेने के लिए आए लाभुकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। ब्रह्मपुर प्रखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि मुफ्त अनाज वितरण में पीडीएस दुकानदारों को कोई कमीशन नहीं मिल रहा है। पहले अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के अंगूठे से ही पॉश मशीन पर लाभुकों की पहचान कर अनाज का वितरण किया जाता था। लेकिन, इस आदेश को बदलकर अब लाभुकों के अंगूठे से पहचान कर अनाज देने के कारण दुकानदार खुद कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। कहा कि बार-बार मशीन को सैनिटाइज करने से वह खराब भी हो सकता है। इस कारण प्रखंड के दुकानदार एकदिवसीय हड़ताल करने को बाध्य हो गए।

खाद्यान्न वितरण की नई नियमावली पर जताई नाराजगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार