Coronavirus Updates: फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना संक्रमित, इनकी दोनों बेटियों को भी हुआ कोरोना

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये मामले लगातार बढ रहे है. खबर बॉलीवुड से है, यहां पर पहले सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. लेकिन बाद में उनकी छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब मूवी प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती: उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. इससे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना संक्रमित पाई गई थी. मगंलवार को उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना संक्रमित पाई गई. करीम मोरानी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. करीम मोरानी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के करीबी दोस्त है.
मुंबई के जुहू इलाके में रहते है मोरानी: करीम मोरानी के कोराना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनसे मिलने वाले लोग भी परेशान है. जानकारी के मुताबिक मूवी प्रोड्यूसर करीम मोरानी मुंबई के जुहू इलाके में रहते है, ये जुहू का पहला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां पर बॉलीवुड की कई हस्तियां जुहू ​इलाके में निवास करती है. मोरानी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब उनके परिवार की जांच की जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाने का सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान डॉक्टर्स और पुलिस पर पत्थर बरसाने वालों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. अपने वीडियो में सलमान खान ने पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो. अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े.
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 15, 2020 at 11:07am PDT

Covid-19 Updates: पिछले 24 घंटे में 941 नए मरीज आए, 325 जिलों में अभी तक एक भी मामला नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
घर में रहकर ही प्रार्थना करने की सलाह दी: इसके साथ ही वीडियो में सलमान लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर.
जूम ऐप पर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, सुरक्षित नहीं है ऐप, सावधानी बरतें
अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया: इसके साथ ही वीडियो में सलमान खान ने कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है. उन्होंने आगे अपने वीडियो में बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा उसे कोरोना हो जाएगा. वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा.
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बीच सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने फैंस के लिए एक सॉन्ग रिलीज किया है. हनी सिंह ने अपना नया गाना मॉस्को सूका रिलीज किया. जिससे फैंस की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. हनी सिंह ने इस सॉन्ग के ऑडियो वर्ज़न को जारी किया गया है.
कुछ घंटों में छा गया ये सॉन्ग: इसमें हनी सिंह की फोटोज और पुराने कन्सर्ट के विज़ुअल्स का यूज हुआ है. सिंगर हनी सिंह ने इस सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, लॉकडाउन में आपके दिन संगीतमय हो इसलिए जनता की भारी मांग पर इस गाने को रिलीज़ कर रहा हूं.इस सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग करीब 22 लाख बार देखा जा चुका है.
Droppin’ this track on heavy public demand to make your lockdown days musical with its foot-tapping beats! #moscowmashuka out now @tseries.official @bhushankumar @nehakakkar @Djkatsizova_ @bobbysuri @itsrdm #YoYoHoneySingh #YoYoNewSong
A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on Apr 14, 2020 at 4:38am PDT

LOCKDOWN.2: केंद्र सरकार ने की गाइडलाइन जारी , परिवहन सेवा पर रहेगी रोक , किसानों से जुड़े काम किए जाएंगे शुरू
नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज़ दी: सिंगर हनी सिंह का यह सॉन्ग दो भाषाओं में जारी किया गया है. इसमें पंजाबी और रशियन भाषा शामिल है. इस सॉन्ग में हनी सिंह के अलावा सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है. इसमें संगीत भी हनी सिंह ने ही दिया है.
COVID 19: अमेरिका ने अपनाया डब्ल्यूएचओ पर कड़ा रूख, फंडिंग रोकने के आदेश किए जारी
नई दिल्ली: पूरी दुनियाभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, इसकी वजह से कई देशों में लॉकडाउन है.कोरोना के बढ़ते मामले चिंता की बात है. देश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं बॉलीवुड गलियारों के कई लोग भी इसकी चपेट में आ गए है. गायिका कनिका कपूर, फिल्म निर्माता करीम मारोनी भी कोरोना की चपेट में आ गए है, इनको इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब खबर सामने आ रही है वो है कि बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के एक करीबी को कोरोना हो गया है.
वरुण धवन ने किया खुलासा: इस बात का खुलासा खुद अभिनेता वरुण धवन ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए किया. अभिनेता ने एक फैन को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका एक करीबी जो कि इस वक्त यूएस में है, वो कोरोना संक्रमित पाया गया है. साथ ही वरुण ने कहा कि इसकी गंभीरता को समझे. इसी के साथ वरुण धवन ने अपने फैंस से घरों में रहने की अपील भी की.
Coronavirus Updates: कोरोना वारियर्स पर संकट , जोधपुर में एक पुलिसकर्मी को भी हुआ कोरोना , इलाज जारी
डोनेशन के लिए बढ़ाया आगे हाथ: कोरोना पीडित लोगों की सहायता के लिए वरुण धवन आगे आ चुके है. वरुण धवन ने इस गंभीर वक्त में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए हर एक दिन गुजरने के साथ मेरे मन में उनके लिए सहानुभूति होती है जो इस संकट के समय अपने घर से दूर हैं और जिनके पास कोई नौकरी नहीं है. ऐसे लोगों के लिए मैं नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय करता हूं.
Coronavirus Updates: प्रदेश में कोरोना का बढ़ता जा रहा आंकड़ा , 11 नए केस आये सामने , पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 815
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. इसके मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए देशभर में स्वास्थ्य कर्मी लगातार मरीजों के इलाज में जुटे हुए है. देश के कई राज्यों में इन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी की खबरें उजागर हुई है.
इंस्टाग्राम पर किया वीडियो शेयर: इस पर फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
Some of you might have watched the following interview on India TV where I have spoken about how I spend a typical day during this lockdown & social distancing period. This is for those of you who might have missed it!
A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on Apr 11, 2020 at 6:33am PDT

स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की: इस वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. इस वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा​ कि देस्तों, मैंने कई समाचार चैनलों में देखा है और मैं बहुत दुखी हूं कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें अपने घर में प्रवेश करने से भी रोका जा रहा है. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने वीडियो में लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की है.
नई दिल्ली: टीवी देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब बार-बार आपको सेट टॉप बॉक्स नहीं बदलना पड़ेगा. ऐसे में केबल टीवी-DTH सर्विसेज लेने वाले ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है. अगर आप सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस से खुश नहीं है तो आप कनेक्शन बदल सकते हैं. कनेक्शन बदलने के साथ आपको सेटटॉप बॉक्स नहीं बदलना होगा.
Coronavirus Updates: PM मोदी के साथ बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
ग्राहक मोबाइल पोर्टिबिलिटी की तरह कर सकेंगे DTH पोर्टिबिलिटी: ट्राई ने केबल टीवी ऑपरेटर और DTH को यह आदेश दिया है. ग्राहकों को इंटरओपेराबिलिटी को सपोर्टिंग बॉक्स देने का आदेश दिया है. ट्राई ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को केबल एक्ट में संशोधन का सुझाव भी दिया है. ऐसे में ऑपरेटर बदलने पर नया सेटटॉप बॉक्स लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राहक मोबाइल पोर्टिबिलिटी की तरह DTH पोर्टिबिलिटी कर सकेंगे.
कोरोना के प्रकोप से दुनियाभर की इकोनॉमी पस्त, रघुराम राजन देंगे IMF को सलाह
ऑपरेटर्स को नए स्टैंडर्ड्स अपनाने के लिए 6 महीने का वक्त मिलेगा: सेट टॉप बॉक्स को पूरी तरह से पोर्टेबल बनाने के लिए ऑपरेटर्स को नए स्टैंडर्ड्स अपनाने के लिए 6 महीने का वक्त मिलेगा. ट्राई के सिफारिशों के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लाइसेंस की शर्तों में पोर्टेबिलिटी की शर्त जोड़ेगा.
जयपुर: लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल दिखाने का फैसला कमर्शियल तौर पर सुपर हिट रहा है. इन पुराने शोज़ की बदौलत डीडी नेशनल ने टीवी रेटिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया है. पूरे देश में सभी चैनल्स को पीछे छोड़कर तेरहवें हफ़्ते में डीडी नेशनल चैनल नम्बर वन बन गया है. इससे पहले दूरदर्शन टॉप 10 मनोरंजन चैनलों में भी शामिल नहीं था.
Coronavirus Updates: राजस्थान में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, मरीजों का ग्राफ पहुंचा 520
साप्ताहिक इंप्रेशन 156.48 करोड़ दर्ज किए गए: रेटिंग एजेंसी BARC की ओर से गुरुवार को जारी किए आंकड़ो के अनुसार 2020 के तेरवें हफ्ते यानि 28 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान दूरदर्शन के साप्ताहिक इंप्रेशन 156.48 करोड़ दर्ज किए गए हैं. सामान्य मनोरंजन चैनलों की टॉप श्रेणी में अन्य कोई भी चैनल दूरदर्शन के आसपास भी नजर नहीं आया.
दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी: वहीं टॉप 10 में आये दूसरे चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी है, जबकि तीसरे पर दंगल (1.1 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस) चैनल रहा है.
लॉकडाउन के चलते डाकिया पहुंचाएगा घर-घर सामान, मिलेगी ये सुविधाएं
दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर कई पुराने शोज़ का दोबारा प्रसारण: पीएम मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी और देश की जनता से लॉकडाउ के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. घरों में जनता का मनोरंजन होता रहे, इसके लिए सरकार ने दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर कई पुराने शोज़ का दोबारा प्रसारण करवाया है. उनमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान, बुनियाद जैसे धारावाहिक शामिल हैं, जिनमें ज़बर्दस्त नॉस्टैलजिक वैल्यू है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन सप्लाई योद्धाओं को धन्यवाद दिया है. जो कोरोना महामारी के बीच अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में जुटे हुए है. इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है, ऐसे सभी सप्लाई योद्धाओं को मेरा आभार, जो देश की सेवा के लिए हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
हरियाणा में बढ़ा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा , 5 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या हुई 158
कोरोना से जुड़े कई ट्वीट्स किए: देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच भी लोगों को महत्वपूर्ण चीजें उपलब्ध करवा रहे है. आपके संकल्प को हम सलाम करते हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले कुछ वक्त से कोरोना वायरस के खतरे के चलते लोगों को लगातार सावधान कर रहे हैं. उन्होंने गत कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई ट्वीट्स भी किए हैं और वह लगातार देशवासियों को इस खतरनाक महामारी को लेकर सावधान कर रहे है. इस महामारी के देश में पैर पसारने के बीच कई क्षेत्रों में लॉकडाउन को काफी मजबूती से फॉलो किया जा रहा है.
I express my sincere gratitude to all #SupplyWarriors who are risking their lives every day to serve the nation. We salute your determination towards keeping #India connected amidst lockdown. #IndiaFightsCorona @PMOIndia @COVIDNewsByMIB @MIB_India @swachhbharat
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 8, 2020 at 7:55am PDT

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए यूपी कैबिनेट की बैठक , विधायक निधि और वेतन में कटौती के प्रस्ताव पर हुई चर्चा
लॉकडाउन का पालन: अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो में कहा कि एक तरफ जहां सारा देश प्रधानमंत्री की अगुआई में लॉकडाउन का पालन कर रहा है और कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे रहा है, वही दूसरी ओर ऐसे निस्वार्थ योद्धा भी हैं जो हमारी रोजमर्रा की जरुरी चीजें हम तक पहुंचा रहे है. इन सप्लाई योद्धाओं के कारण से ही लॉकडाउन का सही से पालन हो पा रहा है.'
लखनऊ: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. गायिका कनिका कपूर की छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें अस्पताल से छुट्टी दे ​दी गई. फिलहाल कनिका कपूर को 14 दिनों तक अपने घर में क्‍वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए है. इससे पहले बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. कनिका कपूर का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था.
लंदन से 9 मार्च को लौटी थी कनिका: आपको बता दें कि बॉलीवुड गायिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई पहुंची थी. उन्होंने मुंबई आने के बाद खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात छुपाई थी. लेकिन तबियत खराब होने के बाद उन्होनें 20 मार्च को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की.
लापरवाही बरतने के लगे आरोप: इसके बाद उनपर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे. हालांकि, कनिका कपूर का कहना है कि जब वे भारत वापस लौटी. जब देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं हुई थी. इसके बाद लगातार 4 कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं.

अन्य समाचार