सोनू निगम को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर बवाल, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। फैंस लगातार सोनू निगम को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन के कारण सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वह भारत नहीं आ पा रहे हैं। अजान से संबंधित एक ट्वीट 3 साल पहले सोनू निगम ने किया था, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

फैंस लगातार उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर सोनू निगम को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। दुबई पुलिस से सिंगर की गिरफ्तारी की मांग जोरों पर है। लोगों का कहना है कि दुबई पुलिस को सोनू निगम की तकलीफ को दूर करना चाहिए। दरअसल, तीन साल पहले सोनू निगम ने अपने ट्वीट में कहा था कि लाउडस्पीकर में बजने वाले अजानों के कारण उन्हें सोने में दिक्कत होती है।
सोनू निगम की पुरानी ट्वीट को शेयर करते हुए लोग अब पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने को कह रहे हैं। इस हंगामे के बाद सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। कुछ लोग सोनू के बचाव में भी अपनी बात रख रहे हैं। अप्रैल 2017 में किए गए इस ट्वीट को लेकर कुछ लोगों ने लिखा कि सोनू ने सिर्फ लाउडस्पीकर को लेकर ऐतराज जताया था, मज्जिदों में होने वाले अजानों पर नहीं।
सोनू निगम ने भी सफाई देते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ मज्जिद ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर ये बात कही थी।

अन्य समाचार