मध्यप्रदेश (MP) में मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नए मंत्रिमंडल (Cabinet) का गठन हो गया है. फिलहाल मंत्रिमंडल को छोटा ही रखा गया है. नई कैबिनेट में अभी केवल 5 मंत्री ही शामिल किए गए हैं. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सादे समारोह में पांच मंत्रियों शपथ दिलाई.
नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह ने मंत्री पद की शपथ थी. तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से कैबिनेट में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब 9 बजे ही राजभवन पहुंचकर आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते देखे गए.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
इस नए और छोटे मंत्रिमंडल की पहले प्राथमिकता अभी कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने की होगी. बता दें कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान अपना 29 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार काबिज हुए शिवराज सिंह चौहान अभी तक अकेले ही सरकार चला रहे थे.
हालांकि कांग्रेस (Congress) ने इस बीच उनके मंत्रीमंडल का गठन न होने पर सवाल उठाए थे, जिसमें कि पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा और कपिल सिब्बल ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर शिवराज के बिना कैबिनेट काम करने को गलत बताया था.