फिल्मों का किताबों से बहुत गहरा नाता रहा है। लेखकों की लिखी बेहतरीन किताबों पर शानदार फिल्में शुरुआत से ही बनती रही हैं, और आगे भी बनती रहेंगी। ब्रिटिश लेखक जेके रॉलिंग की लिखी किताबों पर बनी हैरी पॉटर सीरीज ने तो दुनिया भर में कमाई के भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस समय कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया पीड़ित है। इस वजह से सभी फिल्मों का काम फिलहाल बंद है। लेकिन लेखक की कलम तो अभी भी घर में बैठकर चल रही है। आज हम आपको भविष्य में आने वाली कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी किसी न किसी किताब पर आधारित है।
द फॉल्ट इन अवर स्टार्स 'दिल बेचारा' नाम से बनी इस फिल्म में संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। इन दोनों का किरदार कैंसर से पीड़ित मरीज का है, जो एक-दूसरे को सहारा देने वाले एक ग्रुप में मिलते हैं। इसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है, और बिना सोचे समझे एक अनजान सफर पर निकल पड़ते हैं। जॉन ग्रीन की लिखी इस प्रेम कहानी को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस किताब पर बनी अंग्रेजी फिल्म की ये आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियो की ये फिल्म मई के पहले हफ्ते में रिलीज के लिए प्रस्तावित है। लेकिन, लॉक डाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ने के बाद अब इसकी तय तारीख को रिलीज मुश्किल है।
द गर्ल ऑन द ट्रेन वर्ष 2015 में पॉला हॉकिंस के लिखे उपन्यास ने अपनी विचित्र घटनाओं से सबको चौंका दिया था। इस पर पहले से ही एक हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, जिसमें मुख्य किरदार शानदार अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने निभाया है। हिंदी में इस फिल्म को ऋभु दासगुप्ता निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में कलाकार परिणीति चोपड़ा हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पहले जैकलिन फर्नांडिस को साइन किया गया था। यह फिल्म भी पहले 8 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद अब इसका भविष्य अनिश्चित है।
ब्रूस्टर्स मिलियंस यह एक ऐसे युवा की कहानी है जिसके दादाजी उसे एक अनोखी शर्त के अनुसार एक मिलियन डॉलर पहले एक साल में खर्च करने की चुनौती देते हैं, जिसके बाद उस युवक को अपने दादाजी की पूरी संपत्ति हासिल हो सके। खबरों के अनुसार 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले निर्माता रवि भागचंदका इस फिल्म को निर्मित करेंगे। इस कहानी पर आधारित हिंदी सिनेमा में 1988 में फिल्म 'मालामाल' बन चुकी है, जिसकी मुख्य भूमिका में कलाकार नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह हैं। फिल्म की पटकथा को 'सांड की आंख' लिखने वाले बलविंदर सिंह जुनेजा ने लिखा है। इसके कलाकार अभी तय नहीं हुए हैं।
बिहाइंड बार्स इन भायखला बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का और दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल्स में समीक्षकों का दिल जीतने वाली आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन के बाद निर्माता संजय राउतरे मुंबई की चर्चित पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब बिहाइंड बार्स इन भायखला पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। मुंबई के मशहूर पत्रकार जे डे की 11 जून 2011 को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। पुलिस का आरोप रहा कि डे की हत्या जिग्ना वोरा ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से कहकर कराई है। अदालत ने जिग्ना और एक अन्य अभियुक्त को इस मामले में बरी कर दिया है।
द एक्साइल: द फाइट ऑफ ओसामा बिन लादेन जंगली पिक्चर्स ने इस किताब के लेखक एड्रियन लेवी और कैथी स्कॉट क्लार्क से इसके अधिकार खरीदे हैं। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स और विशाल भारद्वाज साथ मिलकर निर्मित करेंगे। साथ ही विशाल इस फिल्म को निर्देशित भी करेंगे। ओसामा बिन लादेन दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक रहा है। किताब के लेखकों ने ओसामा की जिंदगी से जुड़े कई रोमांचक तथ्य किताब में शामिल किए हैं। अब इन्हें पर्दे पर दिखाया जाएगा।
इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर वर्ष 2017 में सागरिका घोष की लिखी इस बायोग्राफी के अधिकार अभिनेत्री विद्या बालन ने खरीद लिए हैं। यह किताब आपातकाल लागू होने के पीछे की कहानी, इंदिरा गांधी की शादी को असफल होने के कारण और उनके दूसरे रिश्तों को उजागर करती है। विद्या बालन ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि वह शुरुआत से ही इंदिरा गांधी का किरदार पर्दे निभाना चाहती थीं। वह उनसे बहुत प्रभावित भी रही हैं। फिल्म को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी या कोई दूसरी कंपनी, ये अभी तय नहीं हो पाया है।
जॉनी गॉन डाउन इंडियन अमेरिकन लेखक करण बजाज के 2010 में लिखे उपन्यास को पर्दे पर उतारने का काम रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ मिलकर करने वाले हैं। इसकी घोषणा तो आज से तीन साल पहले हो चुकी है, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से अभी तक यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' को निर्देशित करने वाली नित्या मेहरा के पति करण कपाड़िया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसकी कहानी एक किरदार निखिल आर्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टी मनाने के लिए निकलता है। उस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जिनसे निखिल की जिंदगी बदल जाती है।
द कन्फेशंस ऑफ सुल्ताना डाकू वर्ष 2009 में सुजीत सराफ के लिखे इस उपन्यास की कहानी एक डाकू के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका आतंक यूनाइटेड प्रोविंसेस यानी अंग्रेजों के जमाने के उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा होता है। इस डकैत ने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की नाक में दम कर रखा था। एक ब्रिटिश ऑफिसर फ्रेडी यंग ने इस डकैत को पकड़ा और 7 जुलाई 1924 को उसे फांसी पर लटका दिया। फिल्म में इस रॉबिन हुड जैसे डकैत का किरदार अभिनेता रणदीप हुड्डा के निभाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है।
इम्मोर्टल आर्यावर्त क्रॉनिकल्स सीरीज के लेखक कृष्णा उदयशंकर ने वर्ष 2016 में अपनी सीरीज के सारे अधिकार फैंटम फिल्म्स को बेच दिए थे। यह सीरीज अश्वत्थामा के किरदार पर आधारित है। इस वीर योद्धा को महाभारत के समय में भगवान श्रीकृष्ण ने कभी ना मरने का श्राप दिया था। इस सीरीज में गोविंद, कौरव और कुरुक्षेत्र नाम से तीन भाग हैं। निर्माताओं का इन तीनों ही किताबों पर अलग अलग फिल्म बनाने का विचार है। ये फिल्में इंडियाना जॉन्स की तरह एक्शन एडवेंचर जॉनर की होंगी। फैंटम फिल्म्स की अगली फिल्म 83 की रिलीज कोरोना काल में टल चुकी है। 83 की रिलीज के बाद ही इम्मोर्टल पर काम आगे बढ़ने की संभावना है।
ड्रीम्स ऑफ अ बिलियन- इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स अंधाधुन जैसी सुपरहिट और राष्ट्रीय पुरस्कार समेत ढेरों पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बनाने के बाद इसके निर्माता संजय राउतरे ने अब मशहूर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से हाथ मिलाया है। संजय राउतरे की प्रोडक्शन कंपनी मैचबॉक्स मूवीवर्क्स ने अब भारतीय खेल से जुड़ी कहानियों को पेश करने के लिए कमर कसी है। बोरिया की मदद से कंपनी ओटीटी और दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट का विकास करेगी। यह सभी प्रोजेक्ट्स नलिन मेहता और बोरिया मजूमदार की किताबों 'ड्रीम्स ऑफ अ बिलियन- इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स' और गौतम भट्टाचार्य की किताब '1972: द ईयर देट चेंज्ड इंडियन क्रिकेट' से प्रेरित होंगे।