स्वरा भास्कर ने पालघर में हुई संतो की मॉब लिंचिंग पर किया Tweet, कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में 2 संतो उनके ड्राइवर के साथ हुई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट के जरिए इस जघन्य अपराध के लिए गुस्सा जाहिर किया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस ट्वीट पर लोगों के भी आ रहे कमेंट आ रहे हैं. देश में हुई इस भयानक घटना को लेकर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

#palghar Highly condemnable! A shameful reflection of who we are as a society. Maybe a time for reflection.. when you breed a culture Violence & normalise mob justice on streets.. it comes home one day... this is a disease in our society allowed to fester & become a monster!
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पालघर अत्यधिक निंदनीय! एक समाज के तौर पर हमारा यह शर्मनाक प्रतिबिंब है. शायद यही समय है रिफ्लेक्शन का. जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं सड़कों पर भीड़ के न्याय को सामान्य समझते हैं, तो एक दिन वह आपके घर भी आ जाता है. यह हमारे समाज में एक बीमारी है जिसे पनपने विकराल रूप धारण करने दिया गया है.'
: श्रेयस तलपड़े ने लॉकडाउन के बीच दोस्तों के साथ बनाया Video, नकली बिग बी भी आए नजर
मुंबई से सटे महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में हुई इस घटना पर जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, जीशान अय्यूब समेत कई सितारे सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर चुके है. कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सितारे अपने-अपने घरों में कैद हैं इस दौरान सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सभी मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. वहीं पालघर (Palghar) में हुई मॉब लिंचिंग की बात करें तो यह घटना गुरुवार रात 10 बजे की है. कार से 2 साधु एक ड्राइवर मुंबई से सूरत में अपने साथी के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे. तभी रास्‍ते में पालघर (Palghar) के ग्रामीणों ने इन्हें चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर मार डाला.
function ytHkWI2Hhv1As(){var p = new YT.Player("div_HkWI2Hhv1As", {height: document.getElementById("div_HkWI2Hhv1As").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_HkWI2Hhv1As").offsetWidth,videoId: "HkWI2Hhv1As"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytHkWI2Hhv1As");

अन्य समाचार