बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गैस सिलेंडर को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अतिरक्त सिलेंडर डेवलपर को हिदायत देते हुए कहा है कि उचित समय पर गैस सिलेंडर को पहुंचाया जाए। सुशील मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्रीजी योजना के तहत पचीसी लाख गरीब महिलाओं के खाने में प्रति लाभार्थी गैस सिलेंडर के लिए के 830 भेज दिए गए हैं लेकिन अब तक इनमें से केवल 31.10 लाख लोगों ने ही सिलेंडर के लिए बुकिंग करवाई है।
उन्होंने इस संबंध में यह स्पष्ट किया है कि पहला सिलेंडर नहीं लेने वाले लाभार्थी को दूसरा और तीसरा किस्त की राशि 1660 रुपए से वंचित हो जाएगा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि महिलाएं खाते से पैसे निकाल कर मोबाइल से गैस सिलेंडर का पर्यटन करवाएं और अगर कुछ गड़बड़ी है तो उसे डेवलपर को आवेदन में सुधार सुधार करवा लें।
इसके अलावा होम नोट के बावजूद एजेंसी पर भीड़ लगने को लेकर उन्होंने डेवलपर को सावधानी बरतने को कहा है और सही तरीके से कार्यो के संचालन को लेकर आदेश दिए हैं। बता दे कि लॉक डाउन के बाद उज्जवला योजना के तहत सरकार गैस सिलेंडर की आपूर्ति कर रही है जिसे 3 महीने के लिए मुफ्त कर दिया गया है।] इसके लिए 13 हजार करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है।
स्रोत: https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/distributor-provide-gas-cylinder-to-homes-on-time-directed-dy-cm-bi-sharil-modi/ 670,468