एक्टर बनने से पहले बैंक में कैशियर थे CID के एसीपी प्रद्युमन, बेटा भी है निर्देशक

टीवी पर जब कोई सीरियल कई वर्षों तक चलता है तो उनके कलाकार लोगों के फेवरेट बन जाते हैं. ऐसा ही एक सीरियल है सीआईडी जिसके किरदार घर घर में मशहूर हुए. इस सीरियल में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनको उतनी ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली जितनी इस सीरियल से मिली.

इस सीरियल की बदौलत उन्होंने कई वर्षों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. शिवाजी साटम का 21 अप्रैल को जन्मदिन होता है. शिवाजी साटम ने वास्तव, नायक, सूर्यवंशम जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. शिवाजी साटम ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में रिलीज हुई फिल्म पेस्टोनजी से की थी.
बता दें कि शिवाजी साटम सबसे पहले बैंक में कैशियर की नौकरी करते थे. लेकिन उन्हें फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी थी. इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्में की और फिर वह हिंदी फिल्मों में आ गए.
शिवाजी साटम को सीआईडी में काम करने का मौका मिला. शिवाजी साटम के बेटे अभिजीत साटम मराठी फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. अभिजीत साटम की शादी मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मधुरा वेलणकर से हुई है.

अन्य समाचार