नई दिल्ली। फिल्म विक्की डोनर एक्टर आयुष्मान खुराना के दिल के हमेशा नजदीक है, क्योंकि आयुष्मान kके फ़िल्मी करियर की पहली फिल्म है। निर्देशक शूजीत सिरकार के निर्देशन बनी ये फिल्म वर्ष 2012 में रिलीज़ हुई है स्पर्म डोनेशन और आर्टिफिशियल इंसेमिनेसन से जुड़ी कहानी पर प्रकाश डाला था। वहीं आयुष्मान के मुताबिक, इस फिल्म ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी और एक एक्टर के तौर पर उन्हें आकार दिया था।
Bade dino baad Instagram pe LIVE aa raha hoon to talk about #8YearsOfVickyDonor with the one and only @ShoojitSircar! See you at 4 PM on my profile.
- Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 20, 2020
फिल्म की जर्नी पर आयुष्मान ने कहा कि, "विक्की डोनर' के लिए मुझे चुनने को लेकर मैं शूजीत दा का हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने मेरे पंखों को उड़ान दी। वहीं मेरे जैसे एक बाहरी व्यक्ति से कहा कि सपने देखना अच्छी बात होती है, उन्होंने मुझे बताया कि मेरे लिए हिंदी फिल्म में हीरों बनने के जुनून का पीछा करना सही था।"
उन्होंने आगे कहा कि, " विक्की डोनर' मेरे लिए एक लाइफटाइम भूमिका है और इस फिल्म से जुड़ी मेरी काफी प्यारी यादें हैं। इस टैबू-ब्रेकिंग फिल्म ने मुझे एक एक्टर के रूप में आकार दिया और मेरे काल्पनिक और वास्तविक कहानी के बीच के अंतर को बताने के इरादे को लोगों तक पहुंचाया। विक्की डोनर फिल्म अपनी रिलीज़ के आठ साल पूरे कर चुकी है।
आ गया 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा', 1300 डांसर्स ने एक साथ किया है परफॉर्म, देखें वीडियो