CID की टीम की सबसे खास बातें, इंस्पेक्टर दया की तरह ही तगड़ी है उसकी फीस भी

फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि 80 और 90 के दशक के कई मशहूर सीरियल लॉकडाउन के दिनों में फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे सीरियलों के बाद अब सीआईडी की भी टीवी पर वापसी हो चुकी है. भारतीय टीवी इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो सीआईडी आज भी लोगों को पसंद आ रहा है.

इस शो में एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और इंस्पेक्टर दया के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. दया कुछ तो गड़बड़ है, दया दरवाजा तोड़ दो जैसे डायलॉग हमेशा से ही लोगों को पसंद आए हैं. आज हम आपको इन कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.
एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम की फीस प्रति एपिसोड 5 लाख होती थी.
इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले अभिनेता दयानंद शेट्टी को एक एपिसोड के लिए लगभग एक लाख की फीस मिलती थी.
इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने निभाया था जो 1 एपिसोड के लिए 80,000 से एक लाख तक फीस लेते थे.
इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस 1 एपिसोड के लिए 70 से 80,000 की फीस लेते थे.
डॉक्टर तारिका इस सीरियल के लिए प्रति एपिसोड के हिसाब से 40,000 की फीस लेती थी.

अन्य समाचार