लॉकडाउन खत्म होते ही ऋतिक रोशन देंगे फैंस को बड़ा धमाका- अगली फिल्म की घोषणा ?

देशभर में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अपने परिवार के साथ घर के अंदर ही वक्त गुजार रहे हैं। कोई खाना बनाता दिख रहा है, तो कोई घर की सफाई करता। सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ हैं और खास तौर पर किताबें पढ़ने में व्यस्त हैं।

लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की मदद करने के अलावा ऋतिक इन दिनों फिल्मों की स्क्रिप्ट भी पढ़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ऋतिक के पास इस वक्त कई फिल्मों की स्क्रिप्ट है और ऋतिक सभी स्क्रिप्ट को पढ़कर आने वाली फिल्मों को फाइनल करने वाले हैं। कुछ स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आई है और वह लगातार निर्देशकों और लेखकों के संपर्क में हैं।
उम्मीद कर सकते हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद और कोरोना से स्थिति संभलते ही ऋतिक अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं। साल 2019 में सुपर 30 और वॉर जैसी हिट फिल्मों के बाद, फिलहाल ऋतिक ने किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है, लिहाजा, फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। बहरहाल, लॉकडाउन के दौरान ऋतिक कोरोना के खिलाफ इस जंग में बढ़ चढ़कर शामिल होते दिखे हैं।
FLASHBACK: जब सनी देओल ने खुलासा किया, शाहरुख खान से 16 साल तक बात क्यों नहीं की
ऋतिक रोशन लाखों लोगों के खाने का इंतजाम
बीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों के लिए N95 और FFP3 मास्क की व्यवस्था के बाद ऋतिक रोशन ने 1.2 लाख लोगों के खाने का इंतजार भी कराया है।
ऋतिक रोशन पैरेराजी की मदद
साथ ही मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट के परिवारों को भी ऋतिक मदद दे रहे हैं।मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने इस बात की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
ऋतिक रोशन मुंबई पुलिस की तारीफ
ऋतिक रोशन का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा है... यह घर से बाहर हैं, ताकि हम घरों में सुरक्षित रहें। शुक्रिया मुंबई की पुलिस फोर्स को।
ऋतिक रोशन लोगों को कर रहे हैं जागरूक
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने नन्हें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने बच्चों से अपील की है कि अपने घर के बड़ों को समझाएं और कोरोना से बचने के लिए उन्हें घरों में रहने की सलाह दें। कोरोना का जंग घर में रहकर ही जीता जा सकता है।
ऋतिक रोशन चीन में रिलीज होगी सुपर 30
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 लॉकडाउन के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया कि 'सुपर 30 को पहले ही सेंसर होने के लिए चीन को भेजा जा चुका है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, वैसे ही सबसे पहले यही फिल्म सेंसर बोर्ड की नजरों से होकर गुजरेगी। इस हिसाब से सबसे पहले रिलीज होने वाली यही भारतीय फिल्म होगी।'
ऋतिक रोशन वर्कआउट
लॉकडाउन में जिम ना जाने की वजह से ऋतिक रोशन फिलहाल घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं और फैंस को भी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार