Bollywood Taja Khabar:एक्ट्रेस की न्यूड फोटो पर मचा बवाल और फैन ने शाहरुख से पूछा,सच बताना पीएम फंड में कितना दान दिया, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।

एक्ट्रेस की न्यूड फोटो पर मचा बवाल, धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप में शिकायत दर्ज- अभिनेत्री ने दिया जवाब
हाल ही में सोफिया ने कुछ फोटोज शेयर की थीं।जिनमें वे न्यूड होकर ॐ की पेंटिंग के सामने पोज दे रही हैं। उनकी एक फोटो से सोशल मीडिया बुरी तरह भड़क गया है। इस फोटो को देखकर सोफिया की लोगों ने बुरी तरह से आलोचना की। इसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने ऐलान किया कि उनसे सोफिया हयात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
फैन ने शाहरुख से पूछा,सच बताना पीएम फंड में कितना दान दिया , तो एक्टर ने भी दिया करारा जवाब...
लॉकडाउन के बीच शाहरुख अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। शाहरुख ट्विटर के जरिए अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं।उन्होंने #ASKSRK सेशन का आयोजन किया। इस दौरान फैन्स ने किंग खान से कई अजीब-ओ-गरीब सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने बखूबी जवाब भी दिया है।ऐसे में एक फैन ने कि पीएम केयर फंड में दान को लेकर पूछा है। फैन ने हाल ही में सवाल पूछते हुए कहा, "सही सही बताना कितना दान दिया पीएम फंड में। ऐसे में फैन के इस सवाल का शाहरुख खान ने भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'रियली, खजानची है क्या??
रामायण के सीन कट करने का आरोप लगाकर लोगों का फूटा गुस्सा, दूरदर्शन ने फिर से पेश की ये सफाई
रामायण अपने फिर से प्रसारण के साथ फिर से फैंस के बीच छा गई है। दूरदर्शन पर आ रहे रामायण के हर एक किरदार से फिर से लोगों को प्यार हो गया है। शो टीआरपी में नंबर एक पर चल रहा है।रामायण अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचे वाली है। लेकिन शनिवार को लोग राम और रावण के युद्ध के दौरान के कई सीन्स को एडिट किए जाए ने भड़क गए हैं।
जावेद अख्तर ने इस कारण से पीएम मोदी की तारीफ, फैंस को दी ये खास सलाह
पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर मीडिया में भी काफी चर्चा हुई। इस दौरान कई अखबरों ने भी उनके इस ट्वीट को छापा। ऐसे में जावेद अख्तर ने एक अखबार की कटिंग को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की अपील की तारीफ की और देश के सभी लोगों की इस पर गौर करने को कहा।
पालघर में साधुओं की पीट- पीटकर हुई हत्या पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा-पुलिस वहां क्या कर रही थी?
रवीना टंडन बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने लिखा है, 'टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं। शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है। पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?'

अन्य समाचार