Tom and Jerry से दुनिया को गुदगुदाने वाले जीन डिच का निधन, एनिमेशन से पहले सेना में कर चुके थे काम

मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जैरी और पोपॉय द सेलर मैन जैसी अपनी एनिमेटेड फिल्मों से लोगों को गुदगुदाने वाले ऑस्कर विनर जीन डिच का निधन हो गया. वो 95 साल थे और उन्होंने अपनी अंतिम सांस गुरुवार देर रात प्राग स्थित अपने अपार्टमेंट में ली. फिलहाल जीन डिच के निधन को लेकर अन्य और जानकारी सामने नहीं आई है.

जीन डिच का जन्म 8 अगस्त, 1924 में शिकागो में हुआ था. इसके बाद वो 1959 में प्राग पहुंचे. हालांकि प्राग में उनका केवल दस दिन रुकने का प्लान था, पर उन्हें अपनी फ्यूचर वाइफ जुडेंका से प्यार हो गया और फिर उन्होंने यहीं चेकोस्लोवाकियन राजधानी में रुकने का फैसला कर लिया.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
दुनिया को अपने एनिमेशन का दीवाना बनाने वाले जीन पहले अमेरिकी सेना से जुड़े हुए थे. नॉर्थ अमेरिकी सेना में काम करने के दौरान उन्होंने कई पायलट्स को ट्रेनिंग दी और सेना के लिए ड्राफ्टमैन का काम किया. हालांकि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी, जिसके कारण उन्हें सेना से 1944 में हटा दिया गया.
इसके बाद ही वे प्राग में सेटल हुए. सेना से हटाए जाने के बाद जीन ने एनिमेशन में अपना हाथ आजमाया. जीन सबसे पहले एनिमेटेड स्टूडियो यूनाइटेड प्रोडक्शन ऑफ अमेरिका के साथ जुड़े और फिर बाद में वो टैरीटून्स के क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए. टैरीटून्स के लिए उन्होंने सिडनी द एलिफेंट, टॉम टैरिफिक और क्लाइंट क्लॉबर जैसे कार्टून कैरेक्टर क्रिएट किए.
इसके बाद जीन ने दुनिया को टॉम एंड जैरी जैसी एनिमेटेड हिट सीरीज दी. उन्होंने टॉम एंड जैरी के कुल 13 एपिसोड बनाए थे. वैसे तो जीन ने एनिमेशन फील्ड में बहुत काम किया है, लेकिन जो लोकप्रियता उन्हें टॉम एंड जैरी और पोपॉय द सेलर मैन से मिली, उसने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. फिल्म मुनरो के लिए जीन को 1967 में ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार