आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशलिस्ट विंग के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में कुशलगढ़ बांसवाड़ा के 2 से 13 साल के 10 बच्चे भर्ती है।
इनमें दो 4 और 5 साल की 3 बच्चियां 6 से 13 साल के 5 बच्चे और 2 बच्चियां शामिल है इन बच्चों को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया तो ये बच्चे रोने लगे क्योंकि इन्हे परिजनों से नहीं मिलने दिया गया।
यह बच्चे इतने घबरा गए कि 2 दिन तक नींद नहीं आई ,ना इन्होने खाना खाया और जिसकी वजह बच्चे की ब्लड प्रेशर ,नींद नहीं आने, भूख कम लगने रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने जैसी समस्या से परेशान होने लगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन बताते हैं कि बच्चों को इस दहशत से निकालने के लिए तंबोला खेलने ,अंतराक्षरी के साथ पहेली बूझने , ड्राइंग के जरिए खुश रख रहे हैं बच्चों को खुश रखने के लिए वार्ड में तैनात डॉक्टर बच्चों के साथ खेलते भी हैं इसका नतीजा है कि बच्चे अब खुश और स्वस्थ हैं।