इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब यह संख्या बढक़र 17656 हो गई है। यह वायरस देश में 559 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 2842 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी बीच आईसीएमआर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे के अनुसार 100 में से 80 मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आए हैं।
आईसीएमआर डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 100 में से 80 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि एक केस के लिए रैपिड टेस्ट नहीं किया जा सकता है।
गंगाखेडकर ने बताया कि रैपिड किट व्यक्तिगत परीक्षण के लिए नहीं है। आरटी-पीसीआर परीक्षण के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन हमें उस किट को समझने की जरूरत है। आईसीएमआर डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर है।