मध्यप्रदेश (MP) में मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नए मंत्रीमंडल (Cabinet) का गठन हो सकता है. जानकारी के मुताबिक अभी मंत्रीमंडल छोटा ही रखा जाएगा. सूत्रों की मानें तो नई कैबिनेट में अभी केवल 5-7 मंत्री ही शामिल होंगे.
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को मध्यप्रदेश में नए मंत्री मंडल का गठन हो सकता है, जिसमें फिलहाल 5 से 7 मंत्री ही शपथ लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नए मंत्री मंडल में सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खेमे के दो नामों की चर्चा हो रही है, उसमें तुलसीराम सिलावट और गोविंद राजपूत का नाम शामिल है. इन दोनों को इस नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
वहीं नरोत्तम मिश्रा का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है. इस नए और छोटे मंत्रीमंडल की पहले प्राथमिकता अभी कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने की होगी.
बता दें कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान अपना 29 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार काबिज हुए शिवराज सिंह चौहान अकेले ही सरकार चला रहे हैं. हालांकि कांग्रेस (Congress) ने इस बीच उनके मंत्रीमंडल का गठन न होने पर सवाल उठाए थे, जिसमें कि पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा और कपिल सिब्बल ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर शिवराज के बिना कैबिनेट काम करने को गलत बताया था.