टीवी एक्टर रोनित रॉय ने फैंस को सिखाया टी-शर्ट से मास्क बनाना, शेयर किया वीडियो

जिन भी लोगों को घर से बाहर जाना पड़ रहा है. उन्हें खास तौर पर मास्क लगाने और ग्लव्स पहनने की सलाह दी जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि आप घर पर बने मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी बीच अब टीवी एक्टर रोनित रॉय ने भी घर में ही अपने फैंस को मास्क बनाना सिखाया है. जिसका वीडियो हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो को लेकर खास बात तो यह है कि इस वीडियो में वह टी-शर्ट से मास्क बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

Bas Yunhi!
A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on Jan 18, 2020 at 5:08am PST

अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनित ने लिखा है - 'नो मास्क? टेंशन नहीं लेने का! सिंपल है!'
No mask? Tension nahin Leneka! Simple hai! pic.twitter.com/NSNPMikDZ3
- Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) April 20, 2020
रोनित का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोनित अपने टी-शर्ट को गले में डालते हैं और उसे अपने कान पर ढंक लेते हैं. जिसके बाद एक्टर टी-शर्ट के नीचे के भाग को उठाकर अपने सिर के पीछे से ले जाकर बचे हुए हिस्से से बड़े ही आसाम तरीके से अपना मुंह और सिर भी कवर कर लेते हैं. रोनित का यह मास्क बनाने का तरिका बड़ा ही शानदार और आसान है. जिस वजह से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
Chaloji...... back from work and back to work. #dayandnight #nightshoot #ronitboseroy #rbr #workhardstayhumble
A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on Dec 13, 2019 at 5:31am PST

बात करें रोनित रॉय के वर्कप्लेस की तो एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में निभाए अपने मिस्टर बजाज के किरदार से टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम किया है. एक समय तक वह अपने इसी नाम से जाने जाते थे. इस शो के बाद रोनित एकता कपूर के ही शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी के किरदार में नजर आए थे. टीवी पर कमाल करने के बाद रोनित ने बड़े पर्दे पर भी कई फिल्मों में काम किया है.
This is the real me. #Family #drivingforce #lovedones #nothingbeyond @neelamboseroy @aadorboseroy and Agasthya
A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on Nov 11, 2017 at 12:09am PST

बात करें एक्टर की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2003 में मॉडल नीलम सिंह के साथ शादी की थी. रोनित की यह दूसरी शादी थी उनकी पहली शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. रोनित के तीन बच्चे हैं दो बेटी ओना और अदर और एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है. ओना यूएस में रहती हैं यह रोनित की पहली पत्नी की बेटी हैं. रोनित की पहली पत्नी कौन थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

अन्य समाचार