आज ही के दिन 'बेटा, रामप्रसाद' ने किया था सबसे बड़ा गोलमाल, रोहित शेट्टी की फिल्म पर आज भी इक्कीस

निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल का जिक्र एमएक्स प्लेयर की नई सीरीज गर्लफ्रेंड चोर में देखकर आपको हंसी आई या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल के जिक्र पर इस सीरीज के सारे कलाकार जरूर ठहाके लगाते दिखे। जिन लोगों ने भी डेविड धवन और प्रियदर्शन से भी पहले के कॉमेडी फिल्म निर्माता और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों को देखा होगा, वे आज की इन फिल्मों पर कभी नहीं फिसलेंगे। गुड्डी, चुपके चुपके और बावर्ची जैसी फिल्में बनाने वाले ऋषिकेश मुखर्जी ने 'गोलमाल' फिल्म का भी निर्देशन किया है। यह फिल्म 1979 में 20 अप्रैल यानी आज के ही दिन रिलीज हुई थी।

सीधे रास्ते की टेढ़ी चाल यह कहानी रामप्रसाद शर्मा के रूप में अमोल पालेकर की है, जो भवानी शंकर (उत्पल दत्त) के यहां काम करता है। रामप्रसाद भवानी का अकाउंटेंट है। उसके कारोबार का पूरा लेखा-जोखा रखना रामप्रसाद का काम है। भवानी की आदत है कि वह अपने किसी भी कर्मचारी को अपनी किसी भी शौक को पूरा नहीं करने देना चाहता। एक रोज जब भवानी रामप्रसाद को हॉकी मैच के दौरान पकड़ लेता है तो वहां रामप्रसाद को झूठ बोलना पड़ता है। वह बताता है कि वह रामप्रसाद नहीं बल्कि उसका जुड़वा भाई लक्ष्मणप्रसाद शर्मा है। इस कहानी में सारी गड़बड़ियां यहीं से शुरू होती हैं। इस फिल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त और बिंदिया गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अब तक हुए पांच रीमेक आजकल के निर्देशक अपनी फिल्म के अलग अलग जगहें खोजते फिरते हैं लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी ने इस फिल्म को अपने ही बंगले पर 40 दिनों में ही फिल्मा लिया था। आमतौर पर किसी भी फिल्म के एक या दो या ज्यादा से ज्यादा तीन रीमेक किए जाते हैं। लेकिन, ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म के अब तक पांच रीमेक हो चुके हैं, जिसमें से दो बार यह फिल्म तमिल में 'थिल्लु मुल्लू (1981 और 2013)' के नाम से बन चुकी है। इसके अलावा सिंहल भाषा में 'रासा रहसक (1988)', कन्नड़ में 'आसेगोब्बा मीसेगोब्बा (1990)' और मलयालम में 'सिंहवालन मेनन (1995)' नाम से भी इस फिल्म का रीमेक बन चुका है।
गोलमाल से पहले बोलबच्चन शायद आपने वर्ष 2012 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' तो देखी ही होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया है, जबकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। साथ में अजय देवगन ने सहायक कलाकार की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की पूरी कहानी का सार 'गोलमाल' से ही निकलता है। अमिताभ बच्चन ने 'बोल बच्चन' फिल्म में भी कैमियो किया और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गोलमाल' में भी उन्होंने कैमियो किया था। डेविड धवन की वर्ष 2002 में आई फिल्म 'चोर मचाए शोर' में कई दृश्यों को इसी फिल्म से कॉपी किया गया है।
आईएमडीबी की असली वाली रेटिंग अगर आप आईएमडीबी की रेटिंग पर अब भी भरोसा करते हैं तो 'गोलमाल' को 8.6 की रेटिंग से नवाजा गया है। देखा! है ना कमाल की फिल्म। तो देर किस बात की? यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर उपलब्ध है। स्मार्ट टीवी को आज और स्मार्ट बनाइए और लॉकडाउन में इस बेहतरीन फिल्म का सपरिवार आनंद लीजिए।

अन्य समाचार