भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं दीपिका चिखलिया, लालकृष्ण आडवाणी ने की थी 'सीता' की आवाज की तारीफ

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, अब शादी के बाद दीपिका टोपीवाला के नाम से जानी जाती हैं। दीपिका की शादी बिजनेसमेन हेमंत टोपीवाला से हुई है। लेकिन आज भी वह सीता के रूप में ही याद की जाती हैं। वैसे तो दीपिका ने कई शोज में काम किया, लेकिन सीता बनकर उन्होंने जो जगह सबके दिलों में बनाई, वो आज भी उसी तरह कायम है।

दीपिका कहती है कि, "मेरे अंदर आज भी सीता ही है और मैं कभी इस किरदार से बहार ही नहीं निकल पाई। इसकी सबसे बड़ी वजह है लोग जिन्होंने मुझे इस किरदार से कभी बहार ही नहीं आने दिया। सिर्फ मैं ही नहीं, वो सभी कलाकार भी जो रामायण से जुड़े हैं वो कभी अपने किरदार से बाहर नहीं आ सके जबकि इस धारावाहिक को 30 साल से भी ज्यादा वक्त हो गया है।"
दीपिका कहती हैं कि लोग अभी भी इस बात को समझते ही नहीं की उनका अपना भी कोई परिवार है। वो कहती हैं, "मुझे खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि लोग इतने सालों बाद भी हमें वही प्यार देंगे जो पहले दिया करते थे। मैंने तो सोचा था आज नेटफ्लिक्स का जमाना है और कोई भी सीता का किरदार नहीं पसंद करेगा। लेकिन लोगों ने हमें उम्मीद से ज्यादा प्रेम दिया है।"
दीपिका ने 15 साल की उम्र में पहली फिल्म में काम किया था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पहचान आज भी सीता की ही है। वो कहती हैं कि लोग जब उनसे मिलने आते हैं तो उनसे आशीर्वाद लेते हैं और उनसे राम और लक्ष्मण के बारे में पूछते हैं। दीपिका कहती हैं, "उन्हें लगता है कि अरुण मेरे पति है और मेरे देवर का नाम लक्ष्मण है। वो मानते हैं कि मेरे दो पुत्र है लव और कुश। वो ये समझ पाते कि अरुण का अपना परिवार है और मेरा अपना परिवार है।"
रामायण धारावाहिक के बाद दीपिका की लाइफ बदल गई थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर आने लगे थे। यही नहीं दीपिका ने साल 1991 में बीजेपी के टिकट से वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा और वो जीती भी थी। दीपिका कहती है कि, "मैं गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तभी मेरी मुलाकात अरविन्द त्रिवेदी से हुई जिन्होंने धारावाहिक में रावण का किरदार निभाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि 'आपको आडवाणी जी ढूंढ रहे हैं उन्हें आपका नंबर चाहिए।' मुझे लगा शायद ऐसे ही मिलना चाहते है। आडवाणी जी से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे कहा 'आपकी आवाज बहुत अच्छी है। मैं चाहता हूँ कि आप भारतीय जनता पार्टी की मेंबर बनें।' इसके बाद मैं राजनीति से जुड़ गई। लेकिन इसके बाद मेरी शादी हुई और बेटी भी हुई जिसके बाद मैं कुछ खास कर नहीं पाई। तब मैंने थोड़ा ब्रेक ले लिया था।"

अन्य समाचार