कालाबाजारी के लिए जा रहा पीडीएस के 55 बोरी अनाज जब्त



प्रखंड के नौवां पंचायत अंतर्गत दैदहां पीडीएस से कालाबाजारी के लिए पिकअप से कोचस ले जाए जा रहे लगभग 55 बोरी अनाज को सारोसेर गांव के समीप मुखिया रामाकांत साह ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अनाज के साथ पिकअप के साथ चालक व डीलर के जेठ अक्षय लाल साह को भी हिरासत में ले लिया है।
मुखिया ने बताया कि दैदहां गांव में तेतरा देवी के नाम पर जन वितरण प्रणाली की दुकान है। डीलर द्वारा कार्डधारियों को अनाज देने में आनाकानी किया जाता था, यहां तक कि कई कार्डधारियों को अनाज दिया भी नहीं जाता था। आज डीलर के जेठ गोदाम से माल उठाकर कोचस कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था, जिसका पीछा कर सारोसेर गांव के समीप पकड़ लिया गया। हालांकि पिकअप से अनाज बेचने के लिए ले जा रहे अक्षय लाल साह ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज खरीदता है और उसी अनाज को बेचने के लिए कोचस ले जा रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद थाने पर पहुंचे एमओ अमित कुमार बीडीओ के साथ दैदहां गांव में पीडीएस दुकान की जांच कर रहे हैं । एमओ ने बताया कि जांच के बाद डीएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार