डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रही 'रामायण' का क्रेज़ एक बार फिर दर्शकों के बीच देखने को मिला। 'रामायण' के खत्म होने के बाद भी लोग लगातार इस सीरियल के किरदारों को लेकर बात कर रहे हैं। 'रामायण' के दोबारा टेलीकास्ट ने दूरदर्शन की टीवी पर टीआरपी के ने आयामों को रच दिया। 'रामायण' के दोबारा प्रसारण के साथ ही इससे जुड़ी कई तरह की खबरें भी सामने आई।
'रामायण' में काम करने वाले हर किरदार के बारे में लोग अधिक से अधिक जानने की कोशिश करने लगे। 'रामायण' के सबसे पसंदीदा 'राम' की जब भी बात होती है तो एक्टर अरुण गोविल का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'रामायण' में राम के किरदार के लिए ऑडिशन देने गए अरुण गोविल को सबसे पहले रिजेक्ट कर दिया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा किया। अरुण गोविल ने कहा, 'मैंने राम के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन मेकर्स को मेरा काम पसंद नहीं आया और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया। लेकिन बाद में वे खुद मेरे पास आए और मुझे यह रोल ऑफर किया। सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाला शख्स चार एपिसोड शूट करने के बाद शो छोड़कर चला गया था, जिसके बाद सुनील लहरी को यह रोल मिला था।'
अरुण गोविल ने आगे कहा, 'भगवान राम का किरदार करने से मुझे बॉलीवुड में काम नहीं मिला। जिसका मुझे अफसोस हुआ, लेकिन बाद मैं मैंने यह अहसास किया कि व्यावसायिक फिल्मों को करने के बाद मुझे वह शोहरत, प्यार और पहचान नहीं मिलती, जो मुझे रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के बाद मिली है। रामायाण ने जो मुझे दिया वो 100 बॉलीवुड फिल्में भी नहीं दे सकतीं। '