नई दिल्ली। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए एहतियातन देश के सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। एक बार फिर इसका असर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में देखने को मिला। यूनिवर्सिटी ने जून के महीने में होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन TEE के लिए फॉर्म और असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट फिर से बढ़ा दी है। इस बारे में इग्नू ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। इससे पहले सबमिशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 और 31 मई कर दिया गया है। उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट ignou.ac.in पर सबमिशन कर सकते हैं। रीजनल सेंटर्स में सभी एक्टिविटी बंद इससे पहले कोरोना वायरस को देखते हुए इग्नू ने अपने सभी रीजनल सेंटर्स और लर्नर्स सपोर्ट सेंटर्स में भी सभी एक्टिविटी को निलंबित कर दिया था। इसके लिए इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी रीजनल डायरेक्टर्स को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर ये जानकारी डिस्पेल करने के भी आदेश दिए। वहीं, लॉकडाउन बढ़ने के बाद इग्नू ने 3 मई तक के लिए सभी सेवाएं बंद कर दी हैं। ई-मेल से जमा होंगे असाइनमेंट लॉकडाउन का वजह से इग्नू ने हाथ से लिखे असाइनमेंट की स्कैन कॉपियों को ई-मेल से जमा कराने की भी सुविधा दी है। इस बारे में इग्नू के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में स्टूडेंट्स को परेशानी ना हो इसलिए विश्वविद्यालय ने ये सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। ऑफिशयल नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर ें- https://exam.ignou.ac.in/ -एजेंसियां