कोरोना वायरस पर सलमान खान की खास पेशकश, यूट्यूब चैनल पर पहला गाना 'प्यार करो ना' किया रिलीजलॉकडाउन के दौरान पिता सैफ के साथ 'पेंटर बाबू' बने छोटे नवाब तैमूर, करीना हो गयी शॉक

इन दिनों कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस लड़ाई में आगे आकर लोगों को अपने - अपने तरीके से जागरूक बना रहे है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कोरोना के प्रति सजग बनाने के लिए एक गाना बनाया है और इस गाने को आज रिलीज़ भी कर दिया गया है।


गाने का टाइटल 'प्यार करोना' है और सलमान खान की इस कोशिश को फैन्स ने काफी पसंद किया है। इस गाने के रिलीज़ होने के महज 2 घंटों में ही 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है। इस गाने के बोल सलमान और हुसैन दलाल ने मिल कर लिखे हैं, साजिद-वाजिद ने इस गाने को म्यूजिक दिया है और सलमान खान ने इस गाने को आवाज दी है।

बीते दिन इस गाने का टीज़र जारी करके सलमान खान ने गाने की रिलीज़ का ऐलान किया था। सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को शेयर किया है। फैंस सलमान खान की इस कोशिश की खूब सराहना कर रहे है। सलमान खान ने अपने नए सांग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना प्यार करो ना, ऑडियो आउट हो गया है।'
सलमान खान लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी करके अपने फैंस को कोरोना के प्रति सचेत रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे है। इन दिनों सलमान खान अपने मुंबई के घर से दूर पनवेल वाले फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन से पहले सलमान खान अपने परिवार के साथ वीकेंड पर यहां आये थे और अब पूरा परिवार यहीं पर अपना समय बिता रहा है।
गौरतलब है कि सलमान ने देश में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर फिल्म उद्योग के 25,000 कामगारों को आर्थिक मदद देने की बात कही थी और हाल ही में एक वीडियो जारी करके बंद के नियमों को तोड़ने और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की तीखी आलोचना की थी।
लॉकडाउन के दौरान पिता सैफ के साथ 'पेंटर बाबू' बने छोटे नवाब तैमूर, करीना हो गयी शॉक

अन्य समाचार