CM नीतीश कुमार ने जारी किया निर्देश, कहा कोरोना के साथ बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्क रहे अधिकारी

प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के साथ ही अब बर्ड प्लू पर भी ध्यान देने की जरुरत हैं. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर और आस-पास के इलाकों में एईएस और गया के आस पास के इलाकों में जेई को लेकर सचेत रहने की जरुरत हैं. साथ ही उन्होंने जेई के पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की भी बात कही है.

मुख्यमंत्री ने रविवार को मुख्य सचिव औरअधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चल रहे घर-घर सर्वे के साथ ही आगे की रणनीति भी बनाएं। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चल रहे घर-घर सर्वे में अभी तक करीब 34 लाख घरों के एक करोड़ 84 लाख लोगों का सर्वे किया गया है। इनमें मात्र 980 लोगों में सामान्य बीमारी जैसे- सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं। यह लॉकडाउन का परिणाम है, जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आई है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सात निश्चय के कार्यक्रम के तहत हर घल नल का जल, हर घर तक पक्की नाली-गली तथा शौचालय निर्माण, जल-जीवन-हरियाली और मनरेगा के तहत तालाबों-पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से कराएं। ताकि रोजगार सृजन ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि मजदूरों को काम मिलने में कठिनाई ना हो.
स्त्रोतः-https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-cm-nitish-kumar-instructed-officers-be-alert-about-bird-flu-and-swine-fever-along-with-corona-virus-infection-corona-virus-bird-flu-swine-flu-3162687.html

अन्य समाचार