आज कल की भागदौड भरी जिंदगी में अच्छी तरह से नींद लेना बेहद आवश्यक है नहीं तो आपका शरीर तनाव और दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। हर व्यस्त व्यक्ति लाखों कोशिशों के बाद भी तनाव से दूर नहीं ऱह पाता। आमतौर पर देखा जाता है कि तनाव ही नींद को करने में दोषी है, और नींद में कमी होने की वजह से उसकी व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन काफी प्रभावित होने लगता है।
व्यक्ति की औसतन नींद पर हुए शोधों के मुताबिक, लगभग 8 घंटे की नींद हर इंसान को जरूर लेनी चाहिए नहीं तो इसका सीधा असर आपकी किडनी पर पड़ता है। और कई अध्ययन यह बात साबित भी कर चुके हैं कि जब नींद लेने के समय में कोई भी बाधा आती है, तो इसका बुरा प्रभाव किडनी पर पडता है। ना सिर्फ किडनी बल्कि संपूर्ण शारिरिक और मानसिक गतिविधियां बिगड जाती हैं, जिसके कारण आपको उच्च रक्तचाप, मोटापे और मधुमेह की शिकायत होने लगती है। इसलिए आपको अच्छी और बेहतर नींद लेने में ये उपाय आपकी मदद जरूर करेंगे।