फिटनेस के मामले में बहुत पीछे हैं दुनिया के ये 5 खिलाड़ी, नंबर 1 पर है भारतीय दिग्गज



दुनिया में इस समय बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी तरह फिट है, जिस वजह से वो शानदार प्रदर्शन भी कर पाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, जिस वजह से उन्हें अपनी टीम से बाहर भी होना पड़ता है।
इसी वजह से आज हम आपको दुनिया के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिटनेस के मामले में बहुत पीछे हैं :- 1. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका वजह बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिस वजह से रोहित को कई बार चोटिल भी होते हुए देखा गया है। ऐसे में अब उन्हें अपने फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।
2. रहकीम कॉर्नवाल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल काफी मोटे हैं, जिस वजह से उनकी वजन 140 किलो से ज्यादा है। ऐसे में रहकीम कॉर्नवाल को पूरी तरह फिट रहने के लिए उन्हें अपनी वजन कम करना होगा।
3. मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का नाम भी इस सूची में हैं, क्योंकि उनकी वजन भी बहुत ज्यादा है, जिस वजह से मोहम्मद शहजाद को कई बार चोटिल होते हुए देखा गया है।
4. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की उम्र अब ज्यादा हो चुकी है, इसके अलावा वो पहले से थोड़े अधिक मोटे हो गए हैं, जिस वजह से मलिंगा की फिटनेस भी खराब होती दिखाई दे रही है।
5. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल की फिटनेस भी बहुत ज्यादा खराब है। इसी वजह से बल्लेबाजी के दौरान वो ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने का प्रयास करते हैं। क्रिस गेल की उम्र अब ज्यादा हो चुकी है, जिस वजह से उनकी फिटनेस खराब होती जा रही है।

अन्य समाचार